रूद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड के पास कल देर रात हुए मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई।
![]() |
उत्तराखंड न्यूज : रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के बाद 4 लोगों की मृत्यु, 15 लोग हुए लापता |
उत्तराखंड | रूद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड के पास कल देर रात हुए मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 15 लोग अब भी लापता हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है |
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, पुलिस और तहसील प्रशासन के दल राहत और बचाव अभियान में जुट गए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते राहत और बचाव कार्यों में मदद दल को कार्य करने में भरी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच, मौसम विभाग ने टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में अगले 24 घण्टों के दौरान कहीं-कहीं भारी तो हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।