Netflix ने की नई सीरीज और फिल्मों की घोषणा , 'काला पानी' के दूसरे सीजन का भी हुआ एलान

Netflix ने की नई सीरीज और फिल्मों की घोषणा , 'काला पानी' के दूसरे सीजन का भी हुआ एलान

 Netflix की कई नई फिल्में - Series Kaala Paani Season 2 और कई लेकर आ रहा है,  इसकी घोषणा पिछले कुछ दिनों से की जा रही है। 

नेटफ्लिक्स की नई फिल्में और सीरीज। फोटो- एक्स

एंटरटेनमेंट / पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट। Netflix Upcoming Movies and Web Series: इस साल 2023 की विदाई से पहले नेटफ्लिक्स ने कई नई सीरीज और फिल्मों की घोषणा कर दी है। इनमें से कुछ दिसम्बर और तो कुछ जनवरी में रिलीज हो जाएगी। इनमें भारतीय सीरीज 'काला पानी' का दूसरा सीजन भी आ रहा है, जिसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है। इस सीरीज में आशुतोष गोवारिकर की मुख्य भूमिका है। बाकी फिल्में और सीरीज अंग्रेजी भाषा की हैं। पूरी लिस्ट यहां आप पढ़ सकते हैं:-

Kaala Paani Season 2 


उस समय जब काला पानी अक्टूबर में रिलीज हुई थी और इसे बहुत ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। इसकी कहानी काला पानी की है, जो अंडमान में फैली एक अजीबोगरीब बीमारी के इर्द-गिर्द बुनी गयी है, जिसके बाद आइलैंड, मेनलैंड से कट जाता है और वहां कॉविड लॉकडाउन जैसे हालात बन जाते हैं। 

इसके दूसरे सीजन की घोषणा हो गयी है | समीर सक्सेना ने ऐसे निर्देशित किया है और सीरीज में आशुतोष गोवारिकर, अमेय वाघ, विकास कुमार, सुकांत गोयल और मोना सिंह ने अहम किरदार निभाये हैं । 


ग्योनसान्ग क्रीचर

GYEONGSEONG CREATURE

यह साउथ कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज है, 22 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। कहानी इसकी 1945 में सेट है, जब सियोल का नाम ग्योनसान्ग हुआ करता था। सीरीज का दूसरा भाग जनवरी में आ जाएगा।


रिबेल मून- पार्ट वन

REBEL MOON - PART ONE: A CHILD OF FIRE

जैक स्नायडर की फिल्म रिबेल मून- पार्ट वन: अ चाइल्ड ऑफ फायर 22 दिसम्बर को प्लेटफॉर्म पर दिखेगी । इस फिल्म की कहानी स्पेस में स्थित काल्पनिक ग्रहों पर दिखायी गयी है। बागियों का एक समूह अपने राज्य को बचाने के लिए मदर वर्ल्ड से बगावत कर जाता है। 


द ब्रदर्स सन


यह डार्क एक्शन कॉमेडी सीरीज है, जिसमें मिशेल येओह लीड रोल में हैं। कह
ानी एक मां और बेटों के बीच दिखायी गयी है। यह सीरीज 4 जनवरी को प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी ।


3 बॉडी प्रॉब्लम

यह साइंस फिक्शन टेलीविजन सीरीज है, जो इसी नाम की बेस्ट सेलिंग बुक पर बनी है। सीरीज अगले साल रिलीज होगी।


अवतार- द लास्ट एयरबेंडर



यह चर्चित किरदार आंग पर आधारित सीरीज  है, जो 22 फरवरी को रिलीज की जाएगी । पहले सीजन में आठ एपिसोड्स रहेंगे । इसकी कहानी एशिया के एक काल्पनिक देश में दिखायी गयी है, जहां जीवन का निर्माण करने वाले चार तत्वों को नियंत्रित करने वाले लोग रहते हैं। आंग आखिरी एयरबेंडर है। 


डेमसल

स्ट्रेंजर थिंग्स एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन के साथ नेटफ्लिक्स ने डेमसल फिल्म की घोषणा किया है, जो 2024 में रिलीज होगी। यह फैंटेसी फिल्म बनी है।
 

लिफ्ट

यह हाइस्ट फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगा। केविन हार्ट लीड रोल में होगी। यह फिल्म तो पहले 2023 में ही रिलीज होने वाली थी।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |