दिघवट में रविवार की रात्रि लगभग 09:30 बजे के आसपास दो पक्षों में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी एवं मारपीट के दौरान प्रवीन्दर यादव पुत्र राजकुमार यादव (19 वर्ष) घायल हो गया था।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
बबुरी थाना अन्तर्गत ग्राम दिघवट में रविवार की रात्रि लगभग 09:30 बजे के आसपास दो पक्षों में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी एवं मारपीट के दौरान प्रवीन्दर यादव पुत्र राजकुमार यादव (19 वर्ष) घायल हो गया था।
थाना बबुरी अन्तर्गत दिघवट गांव में हुए मार-पीट के दौरान घायल युवक की इलाज के दौरान मृत्यु होने एवं पुलिस द्वारा प्रचलित व कृत कार्रवाई के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह का वक्तव्य 👇#UPPolice pic.twitter.com/e33lnH4SK6
— Chandauli Police (@chandaulipolice) November 13, 2023
जिसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले लाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर 08 नामजद लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नामजद अभियुक्तों में से
1. राम आसरे पुत्र रामधन (इलाजरत)2.अनिल पुत्र रामआसरे3.दीपक पुत्र मुन्ना4.पप्पू पुत्र दूरदेशी राम5.बोदल पुत्र बलवंत समस्त निवासीगण ग्राम दिघवट थाना बबुरी जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर लिया गया है |
इस मामले में अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है एवं सतर्क दृष्टि रखी जा रही। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।