लखनऊ समेत यूपी के विभिन्न जिलों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने का काम जारी है। अचानक हुयी इस कार्रवाई हड़कंप मचा हुआ है।
डीजी प्रशांत कुमार के निर्देश पर यह सख्त शुरू हुयी कार्रवाई
लखनऊ। यूपी में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों पर यूपी पुलिस एक बार फिर से सख्त नजर आई है। लखनऊ समेत यूपी के विभिन्न जिलों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने का काम जारी है। अचानक हुयी इस कार्रवाई हड़कंप मचा हुआ है। डीजी प्रशांत कुमार के निर्देश पर यह सख्त कार्रवाई शुरू है।
यूपी पुलिस ने बहराइच, प्रतापगढ़ नोएडा समेत चित्रकूट, कन्नौज, गोंडा, उरई, बांदा, कानपुर और लखनऊ में यह कार्रवाई बड़ी सख्ती के साथ की है । लखनऊ में पुलिस ने तकिया वाली मस्जिद, गाजीपुर थाना क्षेत्र इलाके की तमाम मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया गयाहै।
उल्लेखनीय हो कि त्योहारों को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान योगी ने लाउडस्पीकर पर फिर से अभियान चलाने का निर्देश दे दिया था, इस क्रम में एडीजी प्रशांत कुमार ने जिलों को निर्देश दिया था कि ज्यादा ध्वनि प्रदूषण कर रहे लाउडस्पीकरों को तत्काल उतरवाया जाए, जिस पर एक बार फिर पुलिस सक्रिय है और यह अभियान चला रही है।