पीजी कॉलेज सकलडीहा में मतदाता जागरूकता एवं पुनरीक्षण गोष्ठी आयोजित की गयी | यह कार्यक्रम आगामी तीन दिनों तक महाविद्यालय में संचालित होगा। |
मुख्य बातें :
400 छात्र-छात्रायें एक लाइन में होकर उत्साहित होकर फॉर्म 6 भरने में दिखाई दिलचस्पी
उप जिलाधिकारी सकलडीहा ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने किया आह्वान
राष्ट्रीय मिशन की इस जन जागरूकता अभियान को ग्रामीण जनता तक पहुंचाएं : प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय
राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयां एवं भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवक के निर्देशन में महाविद्यालय स्तर पर गठित मतदाता साक्षरता समिति (ईएलसी) हुआ गठन
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
सकलडीहा | पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली में आज बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के ऐसे समस्त छात्र छात्रा जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या जो 18 वर्ष के ऊपर हैं परंतु अभी तक मतदाता सूची में उनका नाम नहीं दर्ज है।
ऐसे महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु एक गोष्ठी आयोजन के साथ एवं कैंप लगाया गया। जिसमें बूथ लेवल के अधिकारी BLO कैंप काउंटर पर छात्र-छात्राओं ने फॉर्म 6 एक लाइन में होकर फॉर्म भरने का कार्य किया, यह कार्यक्रम आगामी तीन दिनों तक महाविद्यालय में संचालित होगा।
मतदाता जागरूकता एवं पुनरीक्षण गोष्ठी के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सकलडीहा ने आकांक्षी जिला जनपद चंदौली के समस्त नागरिकों को जागरूक करने हेतु तथा भारत सरकार की मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने हेतु छात्राओं से आह्वान किया कि चंदौली में महिला मतदाता का प्रतिशत ऊंचा किया जाना सुनिश्चित करना है।
समस्त छात्राएं इस कैंप के माध्यम से ऑफलाइन फॉर्म सिक्स भरकर के या मतदाता हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके आसानी से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। कैंप के शुभारंभ में ही बी एल ओ द्वारा 400 छात्र छात्राओं ने काउंटर से फॉर्म सिक्स लेकर भर के जमा किया।इस तीन दिवसीय कैंप में एवं मतदाता हेल्पलाइन एवं ऐप से शत प्रतिशत छात्राओं को मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आश्वस्त किया कि महाविद्यालय का 18 वर्ष पूर्ण कर लिया प्रत्येक छात्र-छात्रा अपना मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के साथ ही साथ राष्ट्रीय मिशन की इस जन जागरूकता अभियान में अपनी आम भूमिका निभाते हुए ग्रामीण जनता को भी जागरूक करने का प्रयास करेंगे।
इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयां एवं भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवक छात्र छात्रा अपने कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। तथा महाविद्यालय स्तर पर गठित मतदाता साक्षरता समिति (ईएलसी) गठन कर दिया गया है। जो आगामी दिनों में तय समय सारणी के अनुसार कार्यक्रम को मूर्त रूप देंगे।
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी एडु लीडर ग्रुप सचिन कुमार सिंह, प्रोफेसर विजेंदर सिंह, प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर दयाशंकर सिंह, डॉ यज्ञनाथ पांडेय, डॉ श्याम लाल सिंह यादव ने भी मतदाता साक्षरता पर एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पर अपना विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉक्टर अभय कुमार वर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सह-संयोजक डॉ. अनिल कुमार तिवारी ने किया।