भोजपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजनाओं की दी गयी जानकारी, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने संभाली कमान

भोजपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजनाओं की दी गयी जानकारी, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने संभाली कमान

भोजपुर गांव में बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन भोजपुर में आयोजित किया गया।

भोजपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजनाओं की दी गयी जानकारी, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने संभाली कमान

चंदौली। जनपद के सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के भोजपुर गांव में बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन भोजपुर में आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत भोजपुर के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ही पूरे कार्यक्रम को संचालित किया गया।

 संकल्प यात्रा में न तो कोई जनप्रतिनिधि ही शामिल हुआ। न ही कोई आला अधिकारी , केवल भारत गैस एजेंसी  एवं किसान सम्मान निधि व समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी व एनआरएलएम ,आजीविका मिशन के ही लोग शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ही किया गया। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई ।जिसमें आयुष्मान कार्ड ,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांग पेंशन आवास योजना आदि के बारे में जानकारी दिया गया ।

भोजपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजनाओं की दी गयी जानकारी, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने संभाली कमान

 वहीं आजीविका मिशन के बीएमएम दिलीप कुमार ने आजीविका दीदीयों को स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित योजना के बारे में जानकारी दी गई । बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर प्लान के तहत स्वरोजगार के तहत कम ब्याज (1%) ऋण लेकर लघु उद्योग स्थापित करके अपने परिवार का खर्च चला अच्छा आमदनी कर सकती हैं। 

इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी गणेश यादव, ग्राम प्रधान हेमा सिंह, आशुतोष कुमार सिंह , समूह सखी सावित्री देवी, बैंक सखी निरमा देवी, बीसी सखी पुष्पा देवी, धीरेंद्र सिंह ,विमल कुमार, चन्द्रकला देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |