03 व्यक्ति द्वारा अपने भेड़ को चराते हुए सिंधी ताली रेलवे लाइन क्रॉस करते समय अचानक ट्रेन आ जाने से लगभग 125 भेड़ कटकर मरने के सम्बन्ध में घटना के बाद पुलिस व राजस्व की टीम ने मौके का मुआयना किया गया |
चन्दौली | 03 व्यक्ति अपने भेड़ को लेकर चराते हुए सिंधी ताली रेलवे लाइन क्रॉस करते समय अचानक ट्रेन आ जाने से लगभग 125 भेड़ कटकर मरने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर ने वक्तव्य दिया | घटना के बाद पुलिस व राजस्व की टीम मौके का मुआयना किया | यह घटना अलीनगर थाना क्षेत्र की है |