चतुर्भजपुर बाजार में बुधवार की देर रात रामज्वेलर्स आभूषण दुकान में उपरी दीवाल काटकर घुसे चोरों ने 15 हजार नकदी सहित लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चुरा ले गए।
👉चतुर्भजपुर बाजार में आभूषण की दुकान में हुई चोरी,पुलिस गश्त बढ़ाने की उठी मांग
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भजपुर बाजार में बुधवार की देर रात रामज्वेलर्स आभूषण दुकान में उपरी दीवाल काटकर घुसे चोरों ने 15 हजार नकदी सहित लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चुरा ले गए। घटना की जानकारी
बृहस्पतिवार सुबह दस बजे जब दुकान खोलने गए दुकानदार तब जाकर सामान बिखरा देख सन्न हो गए। चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद क्षेत्रीय दरोगा ने मौके पर पहुंचकर तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए। वहीं व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा रात्रि में गश्त कर किया जा रहा है। जिसकी वजह से चोरी की घटना ठंड शुरू होते होनी लगी।
बरठी गांव निवासी रामेश्वर सेठ ने चतुर्भजपुर बाजार में रामज्वेलर्स आभूषण की दुकान खोल रखा है। दुकान रोज की भांति बुधवार की शाम को बंद करने के बाद घर आ गए। जब बृहस्पतिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो सामान बिखरा देख सन्न रह गए इधर उधर देखा तो छत के निचली वाली दीवाल को काटकर घर में घुसे थे। दुकान में रखी आलमारी को भी किसी औजार से काट दिया गया था।
दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखा 15 हजार नकदी, 3 किलो चांदी व 50 ग्राम सोने के आभूषण भी चुरा ले गए। घटना की जानकारी होने के बाद दुकानदारों की भीड़ जुट गई। चोरी की सूचना दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर क्षेत्रीय दरोगा ने पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गया। इस बावत पूछे जाने पर सीओ राजेश राय ने बताया कि चोरी के घटना की जानकारी हुई है। क्षेत्रीय दरोगा को मौके पर भेज दिया गया था। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
अगर पुलिस करती रात्रि गश्त तो नहीं होती चोरी
सकलडीहा। ठंड़ी का मौसम शुरू होते हुए चोरी की घटना होेने लगती है। इस पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस को रात्रि गश्त करनी चाहिए। लेकिन गश्त कम होने की वजह से चोरी की घटना बाजारों में होने लगी। वहीं व्यापारियों ने आरोप लगाया कि 112 पुलिस भी बाजार में घूमने की जगह अमावल गांव के सिवान में गाड़ी खड़ाकर ड्यूटी निभाते है। और बाजार में चोरी की घटना हो जा रही है। पिछले साल भी चोरी की घटना कई बार हुई लेकिन पुलिस सिर्फ मुकदमा दर्ज कर कोरम पूरा कर लेती है।
पुलिस चौकी बनाने की उठती रही मांग
चतुर्भजपुर बाजार में पिछले कई साल से पुलिस चौकी बनवाने की मांग होती रही है। लेकिन शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। व्यापारियों ने कई बार उच्चाधिकारियों से मिलकर चतुर्भजपुर में पुलिस चौकी खोलने की मांग किया था। अगर पुलिस चौकी बन जाती तो यहां पर शाम होेते ही शराब पीकर उत्पात करने वालों पर भी नकेल कस जाता है। वहीं बाबा कालेश्वर नाथ पोखरे पर भी शाम होते शराबियों को जमावड़ा लग जाता है। देर रात को सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर भी बिहार से एक पैसेजर ट्रेन आती है जिससे भी कई तरह के अराजकतत्व आते है। लेकिन कोतवाली पुलिस कोई ध्यान नहीं देती है।