Chhath Pooja : शिव मंदिर पर स्थापित पोखरा के घाटों की ग्राम प्रधान रैथा ने साफ सफाई करायी

Chhath Pooja : शिव मंदिर पर स्थापित पोखरा के घाटों की ग्राम प्रधान रैथा ने साफ सफाई करायी

ग्राम सभा रैथा में स्थित शिव मंदिर पर स्थापित पोखरा के घाटों की गुरुवार को ग्राम प्रधान रैथा मु. इजहार ने साफ सफाई करायी | 

शिव मंदिर पर स्थापित पोखरा के घाटों की ग्राम प्रधान रैथा ने साफ सफाई करायी
शिव मंदिर के पोखरे पर सफाई करतेसफाई कर्मी हजारी प्रसाद व मजदूर साथ में खड़े ग्राम प्रधान मु इजहार

By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली

जनपद के विकास खंड धानापुर अंतर्गत ग्राम सभा रैथा में स्थित शिव मंदिर पर स्थापित पोखरा के घाटों की गुरुवार को ग्राम प्रधान रैथा मु. इजहार ने साफ सफाई करायी | कार्तिक महीने में खष्टि तिथि को महापर्व डाला छठ की पूजा हेतु गाँव के हर वर्ग की औरतें उक्त शिव मंदिर पर पूजा हेतु घाट बनाती हैं |उसी दृष्टि से पोखरे पर जहाँ घाट बनाये जाते हैं |

वहां उगे घास फुस की सफाई साथ ही पोखरे में सेवार जल कुम्भी की भी सफाई ग्राम प्रधान द्वारा कराई गयी |जिससे ब्रती महिलाओं सहित ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो|सफाई कर्मी हजारी प्रसाद के साथ अन्य मजदूर भी सफाई में लगे रहे ||ग्राम प्रधान ने कहा कि रात्रि में प्रकाश हेतु लाइटिंग  के साथ जनरेटर की भी ब्यवस्था रहेगी ताकि बिजली न रहने पर लोगों को अंधकार में न रहना पड़े, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव सहित पोखरे में बैर्केटिंग की जायेगी ताकि कोई गहरे पानी में न जा सके |निःशुल्क चाय की भी ब्यवस्था की जाएगी |

ग्राम प्रधान रैथा मु. इजहार 

उन्होंने कहा कि डाला छठ महापर्व की मान्यता है कि छठी माता लोगों की मन्नते पूर्ण करती हैं इसे भाई चारे के साथ हिन्दू मुसलमान सभी को मनाना चाहिए निःसंतान की कोख भी इस पूजा के विधि विधान से अवश्य भरती हैं ऐसे अनेकों उदाहरण प्रकाश में आये हैं |मेरे ग्राम सभा में हिन्दू पर्व हो या मुस्लिम पर्व हो भाई चारे के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आपसी प्रेम सौहार्द से मनाया जाता है |

वीडियो ग्राम प्रधान रैथा मु इजहार द्वारा शिव मंदिर पर महापर्व डाला छठ की पूजा हेतु घाटों की सफाई कराते हुए |

यह पूर्वजों से परम्परा चली आ रही है जो आज भी क़ायम है |मेरा एक ही उद्देश्य है कि बिना भेदभाव गाँव का चहु मुखी विकास हर कमजोर,असहाय की मदद करना |सरकार द्वारा दी जा रही योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले |अगर कोई भी गरीब छठ ब्रत करना चाह रहा है आर्थिक रूप से कमजोर है तो उसे आर्थिक रूप से सहयोग कर घाट पर अर्ध्य देकर मैं भी स्वयं पुण्य का भागी बनूंगा |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |