उद्योग व्यापार मण्डल जिला इकाई राघवेद्र सिंह ने कमालपुर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष के पद पर सुदामा जायसवाल द्वारा पूर्व में प्रेषित त्याग पत्र को अस्वीकार कर दिया गया है। उन्हें पुनः मनोनीत किया गया |
![]() |
लेटर पैड पर हस्त लिखित जिलाध्यक्ष राघवेद्र प्रताप सिँह का मनोनीत पत्र व पुनः मनोनीत उद्योग ब्यापार मंडल अध्यक्ष कमालपुर सुदामा जायसवाल |
👉लेटर पैड पर हस्तलिखित देकर किया मनोनीत
👉चुनाव की अटकलों पर सदा के लिए लग गया विराम
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
जिला उद्योग व्यापार मण्डल जिला इकाई ने कमालपुर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुदामा जायसवाल द्वारा पूर्व में प्रेषित त्याग पत्र को अस्वीकार कर दिया गया है। जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि सुदामा जायसवाल कमालपुर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष पद पर पूर्ववत की भांति कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे पूर्व की भांति उत्तम एवं कार्य कुशलता से व्यापारियों के विश्वास पर पुनः खरे उतरेंगे।
कमालपुर उद्योग व्यापर मंडल अध्यक्ष के किसी भी चुनाव की अटकलों को एक सिरे से ख़ारिज कर दिया है |इस प्रकार उपजे चुनाव की बिना वजह की भ्रम को लेटर पैड हस्त लिखित करते हुए विराम लगा दिया है |