रैथा छठ घाट पर मुस्लिम प्रधान प्रतिनिधि मु. दिलशेर ने उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देकर हिन्दू-मुस्लिम भाई चारे की मिसाल पेश की

रैथा छठ घाट पर मुस्लिम प्रधान प्रतिनिधि मु. दिलशेर ने उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देकर हिन्दू-मुस्लिम भाई चारे की मिसाल पेश की

आज भोर में चार बजे से ही महापर्व छठ पूजा की व्रती महिलाएं छठ गीत गाती हुई रैथा शिव मंदिर के पोखरे आदि जगहों पर बनें छठ घाटों पर पानी में खड़े होकर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना कीं |

रैथा छठ घाट पर मुस्लिम प्रधान प्रतिनिधि मु. दिलशेर ने उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देकर हिन्दू-मुस्लिम भाई चारे की मिसाल पेश की
रैथा शिव मंदिर के पोखरे पर बने घाट पर छठ ब्रती महिलाएं पानी में ख़डी होकरअर्ध्य देने के लिये सूर्य भगवान के उदय होने का इंतजार करती हुई घाट पर उमड़|महिलाओं बच्चों पुरुषों का समूह


👉धीना क्षेत्र में विभिन्न गाँवों में हो रहे महापर्व छठ पूजा पर सुरक्षा की दृष्टि से धीना पुलिस रही मुस्तैद

👉उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ की व्रती महिलाओं ने अपनी मनोकामना के साथ महापर्व छठ का किया समापन 

By-Diwakar RAI /ब्यूरो चीफ चंदौली

धीना, सोमवार की भोर में चार बजे से ही महापर्व छठ पूजा की व्रती महिलाओं के साथ अन्य महिलाएं छठ गीत गाती हुई धीना थाना क्षेत्र के रैथा शिव मंदिर के पोखरे, कस्बा कमालपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व हरि नारायण अगरहरी सरोवर, जनौली गाँव में स्थित पोखरे, डिघी गाँव, इमिलिया गाँव, खझरा अगहर बीर बहुरिया नदी, बैरी कला गाँव सड़क किनारे घाटों पर पानी में खड़े होकर उदय हो रहे सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पूजा को मनोकामना के साथ सम्पन्न कर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना की |

शिव मंदिर रैथा स्थित पोखरे पर ग्राम प्रधान रैथा मु इजहार नेप्रकाश एवं धार्मिक छठ गीत संगीत तथा, कस्बा कमालपुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व हरि नारायण अगरहरी सरोवर पर उद्योग व्यापर मंडल अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान कमालपुर सुदामा जायसवाल ने प्रकाश झालर एवं मंच बनाकर अभय लाल यादव,महिला में प्रिया सिंह, शालू प्रजापति,ख़ुशी राज ने देर रात्रि तक छठ गीत के साथ धार्मिक गीतों के साथ ऎसा समा बांधा की श्रोता झूम उठे |विभिन्न गावों में ग्राम प्रधान समाज सेवियों ने छठ घाटों पर समुचित ब्यवस्था कर रखा था |

रैथा छठ घाट पर मुस्लिम प्रधान प्रतिनिधि मु. दिलशेर ने उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देकर हिन्दू-मुस्लिम भाई चारे की मिसाल पेश की
रैथा छठ घाट पर ब्रती महिला के सूप के साथ सूर्य को अर्ध्य देते मु दिलशेर


रैथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मु दिलशेर ने रैथा शिव मंदिर पर छठ घाट पर गंगा जमुनी संस्कृति की मिसाल पेश करते हुवे छठ पर्व पर उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देकर हिन्दू मुस्लिम एकताभाई चारे की छवि पेश किया | पिछले साल भी छठ पूजा में अपनी उपस्थिति अर्ध्य देकर दिया था |

धीना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, चौकी इंचार्ज कमालपुर सुग्रीव कुमार गुप्ता,ऊप निरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी, उप निरीक्षक राम नयन , उप निरीक्षक हरिनाथ यादव, उप निरीक्षक राजेश कुमार राय,हेड कां मदन लाल यादव,कां अमन राजबंशी, कां हरेंद्र यादव,महिला कां आरती यादव, आरती सरोज, अंकिता सिँह सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रहे |कानूनगो जितेंद्र प्रताप सिँह, क्षेत्रीय लेखपाल रविशंकर राय रविवार की शाम सोमवार की सुबह कमालपुर कस्बा सरोवर पर अपनी ड्यूटी में उपस्थित रहे |

ग्राम प्रधान कमालपुर सुदामा जायसवाल ने पत्रकारों, राजस्व कर्मी, समाज सेवी, छठ समिति के सदस्यों को अंग वस्त्रम, माला पहनाकर सम्मान किया गया |बड़े ही धूम धाम के साथ उदियमान सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |