सकलडीहा इंटर कॉलेज सकलडीहा के एनसीसी छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, संशोधन और नाम कटवाने के लिए जागरूक किया गया
👉विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 के तहत सकलडीहा इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन
चंदौली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सकलडीहा इंटर कॉलेज सकलडीहा के एनसीसी छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, संशोधन और नाम कटवाने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सकलडीहा अमित सिंह ने कहा कि जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 साल या उससे अधिक हो रही हो, वे अपने बूथ पर जाकर 09 दिसंबर तक मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं। उन्होंने आगे बताया कि मतदाता सूची में नाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर सीधे भी जोड़ा जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांग स्वीप आइकॉन राकेश यादव रौशन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर, 2023 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 चलाया जा रहा है। जिसके तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम में संशोधन कराने या किसी के मृत हो जाने पर मतदाता सूची से उसका नाम हटाने के लिए आयोग द्वारा अवसर प्रदान किया गया है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने छः विशेष तिथियां निर्धारित की हैं, जो 4-5 नवंबर, 25-26 नवंबर और 2-3 दिसंबर हैं। इस तिथियों पर पूरे दिन बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित रहकर पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। बीएलओ के द्वारा फार्म 6, फार्म 7, फार्म 8 और फार्म 8 क के तहत प्रविष्टियां ली जायेगीं।
विशिष्ट अतिथि स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र जनता द्वारा जनता का शासन है। इसके लिए जरूरी है कि पहले हम मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक और लोकगीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एसके लाल ने, संचालन कैप्टन सत्यमूर्ति ओझा ने और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक डॉ. प्रमोद पांडेय ने किया।