एसटीएफ ने अंबेडकरनगर से पूर्व विधायक पवन पांडेय को किया आरेस्ट , हड़कंप

एसटीएफ ने अंबेडकरनगर से पूर्व विधायक पवन पांडेय को किया आरेस्ट , हड़कंप

जमीन से जुड़े एक मामले में पूछताछ करने के लिए एसटीएफ ने पूर्व विधायक पवन पांडेय को गिरफ्तार किया है। पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी कर करोंड़ों रुपए की जमीन हड़पने के आरोप हैं। 

एसटीएफ ने अंबेडकरनगर से पूर्व विधायक पवन पांडेय को किया आरेस्ट , हड़कंप

लखनऊ/अंबेडकरनगर/ पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । अकबरपुर के पूर्व विधायक पवन पांडेय को आज लखनऊ एसटीएफ ने उन्हें घर से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है जमीन से जुड़े एक मामले में पूछताछ करने के लिए एसटीएफ ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है। पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी कर करोंड़ों रुपए की जमीन हड़पने के आरोप हैं। 

पूर्व विधायक और इनके सहयोगियों पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपुर बरवा निवासी चम्पा देवी पत्नी स्व. केदारनाथ सिंह ने कोतवाली में धोखाधड़ी कर के जमीन हड़पने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। अकबरपुर कोतवाली में चम्पा देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके पति की संदिगध रूप से मौत के बाद बेटे अजय सिंह को नशीला इंजेक्शन देकर उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को हड़प लिया गया।

इस मामले में दूसरे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी, वे जेल जा चुके हैं वहीं पवन पांडेय अभी तक बाहर थे। एसटीएफ ने देर शाम को पवन पांडेय को उनके आवास से अरेस्ट किया है। एसटीएफ ने मामला हाइप्रोफाइन होने की वजह से देर रात पूर्व विधायक पवन पांडेय का सबसे पहले अकबरपुर सीएचसी पर मेडिकल परीक्षण कराया गया । 

फिर उन्हें सीजेएम के यहां पर पेश किया गया । जिसके बाद सीजेएम ने पवन पांडेय को 14 दिन की रिमांड पर जिला कारागार भेज दिया। पवन पांडेय के समर्थकों की भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। धोखाधड़ी के मामले में एसटीएफ ने जनपद में डेरा डाला है और इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी की उम्मीद है। 

इन पर भी अकबरपुर कोतवाली में दर्ज है मुकदमा


जिमन के धोखाधड़ी मामले में अकबरपुर कोतवाली में पूर्व विधायक पवन पांडेय के साथ दीपनरायन शर्मा, नीतू सिंह, शीला सिंह, अभिषेक तिवारी, अमरेश यादव, मुकेश तिवारी, गोबिंद यादव, लालबहादुर सिंह, जयराम यादव सर्वे अधिकारी और अजय तिवारी पर मुकदमा दर्ज किया गया हुआ है। 

बाहुबली में गिने जाते हैं पवन पांडेय 

पवन पांडेय पर कई जिलों में चार दर्जन से भी अधिक मुकदमें दर्ज हैं । वह 1991 में अकबरपुर विधानसभा से विधायक चुने गए। इसके बाद वह अकबरपुर सीट से कई बार निर्दलीय और लोजपा से चुनाव भी लड़े, लेकिन जीत नहीं पाए । बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में भी पवन पांडेय दोषी रहे हैं । पवन पांडेय के भाई राकेश पांडेय जलालपुर सीट से सपा के विधायकहैं , जबकि उनका भतीजा रीतेश पांडेय बसपा से अंबेडकरनगर के सांसद हैं । पवन पांडेय पर यूपी के कई जिलों में चार दर्जन से अधिक हत्या, लूट और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं ।  

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |