वांछित अभियुक्त गोलू उर्फ गुल मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद निवासी ग्राम कोदई थाना कन्दवा को चन्दौली टैम्पू स्टैण्ड के पास से गिरफ्तारी किया गया।
👉थाना कन्दवा पुलिस को मुखबीर की सूचना पर चन्दौली टैप्पू स्टैण्ड के पास से मिली सफलता
👉अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
कन्दवा / चंदौली | पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर रामबीर सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी थाना कन्दवा के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज रामपुर मनोज कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक राम भवन यादव, कां रजत पाण्डेय द्वारा मुखबिर के प्राप्त सूचना पर शुक्रवार को वांछित अभियुक्त गोलू उर्फ गुल मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद निवासी ग्राम कोदई थाना कन्दवा जनपद चन्दौली को चन्दौली टैम्पू स्टैण्ड के पास से गिरफ्तारी किया गया।
उपरोक्त अभियुक्त थाना कन्दवा के मु0अ0सं0 105/2022 धारा 147/148/149/ 307/332/333 /342/353/395/397/427/504/506 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट में था वांछित। वांछित अभियुक्त गोलू उर्फ गुलमोहम्मद उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है |