लोकहित जन सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके बलराम पाठक को 7 डे फाउंडेशन नामक संस्था ने काशी आईकॉन सम्मान से सम्मानित किया |
![]() |
राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालुने काशी हिन्दू विश्व विद्यालय वाराणसी में आदर्श शिक्षक बलराम पाठक को काशी आईकोन अवार्ड 2023सम्मान स्मृति चिन्ह देते |
👉चंदौली की प्रतिष्ठित 7डे फाउंडेशन नामक संस्था ने काशी हिन्दू विश्व विद्यालय में आयोजित किया
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
शिक्षा एवं समाज सेवा के रूप में कार्य कर रहे श्री रामलीला समिति अमङा के व्यास एवं निर्देशकआदर्श शिक्षक बलराम पाठक को काशी आईकॉन सम्मान मिला | लोकहित जन सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके बलराम पाठक को 7 डे फाउंडेशन नामक संस्था ने काशी आईकॉन सम्मान सेशुक्रवार को सम्मानित किया |
बलराम पाठक शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र मे स्कूलों मे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र मेउनके मनोभाव को भाँपकर उन्हें शिक्षा के प्रति जागृत करने की एक अलग ही पहचान की कला रही |बच्चों मे अनुशासन अच्छे संस्कार देना घर में जाकर माता पिता बड़ों के प्रति पहला कदम सुबह सोकर उठने पर क्या करना है यह छॉप बच्चों में डालने की अजीब कला रही |
![]() |
काशी अ|इकोंन अवार्ड 2023स्मृति चिन्ह |
विद्यालय में किसी अधिकारी, अभिभावक के पहुंचने पर कैसे उन्हें सम्मान देना एक बच्चे द्वारा केवल यह बोलना सावधान संकेत से पूरी कक्षा के बच्चों का खड़ा हो जाना फिर आगंतुक के आह्वान पर ही बैठना बच्चो को सिखाये गए रास्ते पर जो भी बच्चे विद्यालय से निकलकर आगे गए यह उनके अंदर अमिट संस्कार बनते भी देखा जा रहा है |यही वजह रही कि इन्हें आदर्श शिक्षक के रूप में उपाधि मिली |
यही वजह है कि लोकहित जन सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके आदर्श शिक्षक बलराम पाठक को 7डे फाउंडेशन नामक संस्था ने काशी आई कोन से काशी हिन्दू विश्व विद्यालय वाराणसी में आयोजित में किया गया |इस कार्यक्रम का आयोजन चंदौली की प्रतिष्ठित संस्था द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में किया गया जिसमें प्रतिष्ठित समाज सेवाओं के साथ-साथ समाज में सेवा प्रदान कर रहे लोगों को नामित किया गया था और उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा "दयालु" सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह जिला पंचायत पूनम मौर्य वाराणसी एसपी सिंह चीफ प्रोक्टर बीएचयू उपस्थित रहे