चंदौली : नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के संबंध में न्यायिक अधिकारियों के साथ हुयी बैठक

चंदौली : नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के संबंध में न्यायिक अधिकारियों के साथ हुयी बैठक

नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के संबंध में न्यायिक अधिकारियों के साथ हुयी बैठक 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली

राष्ट्रीय लोक अदालत 2023 के सन्दर्भ में नौ दिसंबर को होने वाले लोक अदालत के संबंध में आज शुक्रवार को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय चन्दौली के समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ एक बैठक मा0 जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आहूत की गयी।

 जिसमें श्री राजेन्द्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश/ विशेष पाक्सो एक्ट, श्री विनय कुमार सिंह अपर जनपद न्यायाधीश चन्दौली कक्ष सं०1, श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल अपर जनपद न्यायाधीश/ पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली, अपरजनपद न्यायाधीश विशेष (एस०सी/एस०टी एक्ट) श्री अनुराग शर्मा, श्री श्यामबाबू अपर जनपद न्यायाधीश/एफ० टी० सी० प्रथम, श्री संदीप कुमार सिविल जज (सीनियर डिवीजन) चन्दौली, श्रीमती
निकिता गौंड सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/एफटीसी, सिविल जज (जू०डि०)/न्यायिक मजिस्ट्रेट
सुश्री इन्दुरानी, श्री कुंवर जितेन्द्र प्रताप सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री माधुरी यादव सिविल जज
(जू०डि०)/एफ०टी०सी० प्रथम, सुश्री नूतन, सिविल जज (जू०डि०)/एफ०टी०सी० द्वितीय चन्दौली उपस्थित
रहे।

चंदौली : नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के संबंध में न्यायिक अधिकारियों के साथ हुयी बैठक
लोक अदालत के संबंध में न्यायिक अधिकारियों के साथ हुयी बैठक 

माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा यह बताया गया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 09.12.2023 दिन शनिवार को समय प्रातः 10.00 बजे से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटनाप्रतिकर ,दाण्डिक वादों, धारा 138 एन.आई एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वादविद्युत बिल, राजस्व वाद वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद व अन्य सिविल वादों का निस्तारणसुलह समझौते एवं संस्वीकृति के आधार पर किया जायेगा।

चंदौली : नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के संबंध में न्यायिक अधिकारियों के साथ हुयी बैठक
 नौ दिसंबर लोक अदालत : न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक 

 अध्यक्ष द्वारा उपस्थित समस्तन्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि दिनांक 09.12.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोकअदालत में अपने न्यायालयों से अधिक से अधिक वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में संदर्भित करें तथा उनका निस्तारण सुलहसमझौते के आधार पर करायें। उक्त जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश / पूर्णकालिक सचिव श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल द्वारा दी गयी।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |