चहनियां में वाराणसी मंडलायुक्त व डीएम चंदौली ने एचडीएफसी बैंक की 7वीं नयी शाखा का फीता काट व दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया ।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा बैंक का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए

👉मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा- एचडीएफसी बैंक की अपनी एक अलग पहचान है, लोग इस बैंक से जुड़कर अपनी समस्या को आसानी से निपटा सकते हैं
👉मेरे कार्यकाल में चहनियॉ , जिले का तीसरा ब्रांच उद्घाटित हुआ है, डीएम निखिल टी. फुंडे बोले
चहनियॉ / चंदौली | जनपद के चहनियां कस्बा में सोमवार को वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा व चन्दौली जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने एचडीएफसी बैंक की नयी शाखा का फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया ।चंदौली में एचडीएफसी बैंक की यह 7वीं शाखा है। बैंक मैनेजर रजनीश त्रिपाठी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
![]() |
शाखा प्रबंधक रजनीश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया |
एचडीएफसी बैंक के उद्घाटन में उपभोक्तओं व क्षेत्रीय लोगो को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि यह समय अर्थ युग का है । बिना अर्थ के कोई भी व्यवस्था सुचारू रूप से आगे नही बढ़ सकती है ।इस व्यवस्था को आगे बढ़ाने में बैंक का कार्य महत्वपूर्ण होता है । सरकार द्वारा एमयसएमई,पीएमईजीपी ,मुद्रा लोन ,केसीसी के अलावा अनेक योजनायें बैंक के सहयोग से चलाई जा रही है । जिसमें बैंक का महत्वपूर्ण भूमिका होता है ।
मंडलायुक्त के कहा कि एचडीएफसी बैंक की अपनी एक अलग पहचान है । क्षेत्रीय लोग इस बैंक से जुड़कर अपनी समस्या को आसानी से निपटा सकते हैं। इस बैंक के खुलने से क्षेत्रीय युवाओं ,उद्दमियो,दुकानदारों बुनकरों के साथ-साथ छोटे,मझले तथा उत्तम किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकता है ।
![]() |
शाखा प्रबंधक रजनीश त्रिपाठी ने DM Chandauli को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए |
इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा मेरे कार्यकाल में चहनियॉ , जिले का तीसरा ब्रांच उद्घाटित हुआ है । इससे पहले भी कई शाखाओं के साथ चन्दौली जनपद में सुचारू रूप के कार्य कर रही है तथा सरकार के अनेक महत्वपूर्ण योजना में अपनी सहभागिता बढ़ -चढ़ कर दिखा रही है ।
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने संबोधन में बैंक को शुभकामना दी और विश्वास जताया कि आपका बैंक आमजन तक बैंकिंग सेवा को पहुंचाने के लिए जितनी श्रद्धा से प्रयासरत है, चंदौली की जनता उसका पूरा लाभ लेगी।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड श्री मनीष टंडन ने किया और स्वागत संबोधन में बताया की जैसे जनपद चंदौली युवा है वैसे ही बैंक भी युवा है और दोनो युवा शक्तियां साथ होकर चंदौली का विकास की नई गाथा लिखेंगी।
उक्त अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों संग बैंक के अधिकारी गण क्लस्टर हेड श्री रोहित खन्ना, क्लस्टर हेड श्री बालमुकुंद राय, शाखा प्रबंधक, मो फारूख अंसारी, एवम कर्मचारी उपस्थित थे।
उद्घाटन के दौरान मुख्य रूप से डॉ0 मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कालेज के प्रबंध निदेशक आशुतोष कुमार सिंह, सेंट जोसेफ़ स्कूल के प्रिंसिपल अनिल जोसेफ, आरबी इंटरनेशनल के प्रशासक सुधीन्द्र कुमार पांडेय , बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक बिरजू अग्रहरी,एच डी एफ सी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन, कलस्टर हेड रोहित खन्ना,बालमुकुंद राय, शाखा प्रबंधक रजनीश त्रिपाठी, राकेश गिरी ,फारुख अंसारी डिप्टी मैनेजर अमित यादव,अमित गुप्ता,व्यापर मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप यादव,हरिद्वार यादव ,भाजपा नेता योगेंद्र मिश्रा, अभिमन्यु मिश्रा, प्रधान धर्मेंद्र यादव,आनन्द सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।