बलुआ थाना पुलिस सतीश यादव पुत्र रामू यादव निवासी ग्राम चहनिया को कल बुधवार को गिरफ्तार किया गया । भिन्न-भिन्न जगहों पर घूम फिर कर आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं करता था |
🔹 प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
🔹 भिन्न-भिन्न जगहों पर घूम फिर कर आस-पास के क्षेत्रों में करता था चोरी की घटनाएं
चंदौली | बलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम चहनियां से मु0अ0सं0 179/23 अन्तर्गत धारा 380/457/411 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त सतीश यादव पुत्र रामू यादव निवासी ग्राम चहनिया को कल बुधवार को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा विवेचना जारी है ।
यह है घटना का विवरण
16/ 17अगस्त 2023 की रात्रि में प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष, कक्षा 2 व आंगनबाड़ी कक्ष में ताला तोड़कर सामान दो सीलिंग फैन, खेल सामग्री शिक्षण सहायक सामग्री, 09 कुर्सी, वेटिंग मशीन, घड़ी, चाभी, स्लेट आदि की चोरी हुई थी । जिसके सम्बन्ध में मुकदमा वादी संतोष कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक प्र0वि0 वंशीपुर के द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
पूछताछ में अभियुक्त ने ये बताया
अभियुक्त सतीश यादव पुत्र रामू यादव निवासी ग्राम चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली से पूछताछ करने पर बता रहा है कि भिन्न-भिन्न जगहों पर घूम फिर कर आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटना करता रहता है। जो पैसा मिलता है। उससे अपना जीविकोपार्जन करता हैं ।
16/ 17अगस्त 2023 की रात्रि में प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर में जो चोरी हुई थी वह मैंने अपने साथियों राजकुमार राय पुत्र हरिकेश राय निवासी ग्राम रमौली थाना बलुआ जनपद चन्दौली व राजू राय पुत्र चन्द्रिका राय निवासी ग्राम- रमौली थाना बलुआ जनपद चन्दौली के साथ मिलकर किया था ।
जनपद चन्दौली के थाना बलुआ पुलिस द्वारा शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार ।
— Chandauli Police (@chandaulipolice) November 22, 2023
🔹 प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर में चोरी की घटना को दिया था अंजाम । pic.twitter.com/eeDjzVTifI
गिरफ्तार अभियुक्तगण का पूरा ब्यौरा
सतीश यादव पुत्र रामू यादव निवासी ग्राम चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त से 500 रुपये बरामद
गिरफ्तारी का स्थानः- ग्राम चहनियां
समयः- 18.25 बजे दिनांक- 21.11.2023
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 179/23 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना बलुआ जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 अनिल कुमार यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3. का0 प्रवीन कुमार सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली