विकास की खुली पोल : शिलान्यास उद्घाटन का बोर्ड लगा कार्य शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध, प्रदर्शन

विकास की खुली पोल : शिलान्यास उद्घाटन का बोर्ड लगा कार्य शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध, प्रदर्शन

कम्हारी गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने जिला पंचायत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि जिला पंचायत ने बिना कार्य शुरू कराए ही शिलान्यास व उद्घाटन को बोर्ड लगाया दिया है। 

👉कम्हारी गांव के बस्ती में जिला पंचायत से लगाया गया बोर्ड 


सकलडीहा, चंदौली । विकास खंड क्षेत्र के कम्हारी गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने जिला पंचायत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि जिला पंचायत ने बिना कार्य शुरू कराए ही शिलान्यास व उद्घाटन को बोर्ड लगाया दिया है। अगर जिला पंचायत ने कार्य को जल्द ही मानक के अनुरूप शुरू नहीं कराया तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होगें। 

सकलडीहा के जिला पंचायत सेक्टर चार के कम्हारी गांव में मनरेगा से संजय के घर से अर्जुन राम के घर तक सीसी व नाली ढक्करदार निमार्ण कार्य के शिलान्यास व उद्घाटन का बोर्ड लगा दिया गया है। लेकिन कोई भी निमार्ण कार्य शुरू नहीं किया गया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को बोर्ड के पास खड़े होकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में बिना कार्य कराए ही बोर्ड लगाकर जिला पंचायत विभाग भूल सा गया है। अगर जल्द ही मानक के अनुरूप निमार्ण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो ग्रामीण आंदोलन, धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर  होगें। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला पंचायत विभाग की होगी। ग्रामीणों ने इस और डीएम चंदौली का ध्यान आकृष्ट कराया है | 

इस बावत जिला पंचायत सदस्य राकेश राम ने बताया इसके बारे में जानकारी हुई है। जल्द ही वहां पर निमार्ण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन मेें राधेश्याम,संतोष कुमार,अवनीश कुमार,फौजदार,रविन्द्र कुमार,सुभाष कुमार,शशिकांत,बाढू,अजय कुमार व संजय कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |