राइस मिल मालिक के यहां उनकी पत्नी श्रीमती गीता देवी से उनके पास रखे 42000 रुपये की लूट कारित करके फरार चल रहा पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ और वह पकड़ा गया |
![]() |
अपराधी के पैर में गोली लगी |
👉वाराणसी व चन्दौली में दर्ज हैं कई मुकदमें
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
एक नवंबर को समय करीब 12.15 बजेदिन में ग्राम सोनहुला स्थित राइस मिल मालिक के यहां उनकी पत्नी श्रीमती गीता देवी से उनके पास रखे 42000 रुपये की लूट कारित करके फरार चल रहा पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ और वह पकड़ा गया |
गुरुवार की रात्रि लगभग 09.15 बजे थाना बलुआ पुलिस टीम 16/11/2023 की रात्रि लगभग 09.15 बजे थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी द्वारा की गयी फायरिंग में एक उपनिरीक्षक के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अपराधी के पैर में गोली लगी है।
घायल बदमाश को हिरासत में लेकर की गई जानकारी के अनुसार सोनहुला राइस मिल संचालिका संग उचक्कागिरी/लूट कारित करने वाला मुख्य अभियुक्त शाहिल यादव है। घायल अपराधी को गिरफ्तार कर समुचित इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाया गया है तथा अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू है ।
अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी द्वारा की गयी फायरिंग में एक उपनिरीक्षक के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अपराधी के पैर में गोली लगी है।
घायल बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ के अनुसार थाना बलुआ अन्तर्गत सोनहुला राइस मिल संचालिका संग उचक्कागिरी/लूट कारित करने वाला मुख्य अभियुक्त शाहिल यादव है। घायल उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर समुचित इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाया गया है |