लखनऊ: सीएम योगी ने त्योहारों के मद्देनजर की अहम बैठक, कहा- शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ मनाया जाए पर्व

लखनऊ: सीएम योगी ने त्योहारों के मद्देनजर की अहम बैठक, कहा- शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ मनाया जाए पर्व

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर अफसरों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश दिये हैं |




लखनऊ, पूर्वान्चल  न्यूज प्रिंट । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर अफसरों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश दिये हैं, उन्होंने आला अधिकारियों को अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दिया है। 

 रविवार की देर रात मुख्यमंत्री द्वारा अपने सरकारी आवास पर बुलाई गयी एक अहम बैठक में साफतौर पर कहा कि अयोध्या दीपोत्सव की भव्यता निहारने बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों के साथ अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति होगी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। भगदड़ की स्थिति न बनने पाए और गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल 21 लाख दीपों से अवधपुरी जगमग होने वाली है । इसके लिए पहले से ही दीप, तेल, बाती, स्थान, स्वयंसेवकों आदि की पुख्ता व्यवस्था कर ली जाए। चार देशों और 24 प्रदेशों की रामलीलाओं का मंचन होगा। ऐसे आयोजनों की भव्यता में कोई कमी न होने पाए ।

योगी ने कहा कि अयोध्या में जगह-जगह पर समारोह का सीधा प्रसारण किया जाना चाहिए, ताकि अधिकाधिक जन दीपोत्सव से लोग जुड़ सकें। मुख्य समारोह संपन्न होने के बाद लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें, इसके लिए अभी से समुचित प्लानिंग कर ली जाए। महिलाओं, बच्चों और विदेशी कलाकारों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की व्यवस्था होनीचाहिए । भारी संख्या में फ़ोर्स की तैनाती की जानी चाहिए। 

मुख्यमंत्री के मुताबिक, हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास होने चाहिए । शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आया जाए । माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता के साथ कारवाई हो।

मुख्यमंत्री के साथ बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी विजय कुमार, एसडीजी एलओ प्रशांत कुमार शामिल रहे। इसके अलावा प्रदेशभर के पुलिस कमीश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम, एसएसपी डिजिटली शामिल रहे।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |