सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' की टिकटों की अग्रिम बुकिंग आज रविवार को शुरू कर दिया । फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
![]() |
फिल्म 'टाइगर 3' की टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू |
मुंबई। फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ (वाईआरएफ) ने दीपावली पर रिलीज होने वाली सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' की टिकटों की अग्रिम बुकिंग आज रविवार को शुरू कर दिया । फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी हुयी |
One man army! Tiger is back.#Tiger3 in theatres on Sunday, 12th Nov. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu.#YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/omxWBkz7cY
— Yash Raj Films (@yrf) November 3, 2023
इस फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। वाईआरएफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा,''उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 'टाइगर 3' के आने में एक सप्ताह का वक्त बचा है। फिल्म 12 दिसंबर यानी रविवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
Moodosaari Box Office ni baddhalu kottadaaniki raabothunnaadu Tiger!
— Yash Raj Films (@yrf) November 5, 2023
Advance Bookings praarambham! Ippude mi tickets book cheskondi!https://t.co/gkXdQuxC4s | https://t.co/RfOSuJumYF#Tiger3 in cinemas on Sunday, 12th Nov! Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/sglueR6ian
टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू हो गई है। अभी बुक करें।'' उन्होंने पहले बताया था कि देशभर में 'टाइगर 3' के लिए शो सुबह सात बजे से शुरू होंगे। 'टाइगर 3' में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' से आगे की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म वाईआरएफ के ‘स्पाई यूनिवर्स’ (जासूसों की दुनिया) की यह पांचवीं फिल्म है जिसकी परिकल्पना बैनर के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने किया है।