सकलडीहा में चोरों के हौसले बुलंद , बरठी क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी चोरी, नवागत थानाध्यक्ष के लिए बनी चुनौती

सकलडीहा में चोरों के हौसले बुलंद , बरठी क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी चोरी, नवागत थानाध्यक्ष के लिए बनी चुनौती

मंगलवार की देर रात बरठी गांव के दुलारे राय के घर में सेंधमारी कर लाखों रूपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। 

सकलडीहा में चोरों के हौसले बुलंद , बरठी क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी चोरी, नवागत थानाध्यक्ष के लिए बनी चुनौती

👉पिछले बुधवार को ही चतुर्भजपुर बाजार में आभूषण की दुकान में भी हुई थी चोरी, पुलिस का रटारटाया जवाब ; जल्द हो गए खुलासा  

सकलडीहा, चंदौली । कोतवाली क्षेत्र में चतुर्भजपुर बाजार बीट में लगातार चोरी की घटना होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगा है। मंगलवार की देर रात बरठी गांव के दुलारे राय के घर में सेंधमारी कर लाखों रूपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। 

सकलडीहा में चोरों के हौसले बुलंद , बरठी क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी चोरी, नवागत थानाध्यक्ष के लिए बनी चुनौती

घटना की जानकारी होने के बाद क्षेत्रीय दरोगा मौके पर पहुंचकर तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुट गए। कोतवाली में चार्ज लेने वाले नवागत कोतवाल के सामने चोरी की घटनाओं को रोकना बड़ी चुनौती होगी। वैसे इस घटना में पुलिस का शक जुआड़ियों पर है | 
 
कोतवाली क्षेत्र के बरठी गांव निवासी दुलारे राय के घर में पीछे से सेंध लगाकर घुसे चोरों ने घर में रखे बक्से का ताला तोड़ उसमें रख करधनी,छल्ला,पैजनी,मंगलसूत्र,कनफूल,लाकेट,मेहदी छल्ला व सोने की सिकड़ी एक पीस  चुरा ले गए। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह जब घर की महिलाएं कमरे में पहुंची तब हुई जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने भीड़ एकत्रित हो गयी। 

सूचना मिलने पर क्षेत्रीय दरोगा भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर अगली कार्रवाई में जुट गए। पिछले बुधवार को चतुर्भजपुर बाजार में रामज्वेलर्स के दुकान की छत काटकर घुसे चोरों ने 15 हजार नकदी सहित लाखों रुपऐ के आभूषण चुरा ले गए। घटना में शामिल चोरों को पुलिस अभी पकड़ नहीं पाई थी दूसरी चोरी हो गयी। 


मंगलवार देर रात ही एसपी ने कोतवाल को यहां से हटाकर नौगढ़ भेज दिया था। नवागत कोतवाल के सामने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना बहुत बड़ी चुनौती होगी। हालांकि पुलिस के कम गश्त लगाने की वजह से चोरी की घटना बढ़ने का ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा हैै। 

इस बावत सीओ राजेश राय ने बताया कि चोरी की घटनाओं का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। टीम गठित कर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया जा चुका है। 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |