BHU में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के द्वारा काशी आईकान सम्मान से सम्मानित होने पर बलराम पाठक का सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से मना |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
चंदौली | जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम अमडा में ब्रम्ह बाबा के प्रांगण में पवन सिंह जनसेवक एवं रामलीला समिति अमड़ा के द्वारा बलराम पाठक ब्यास रामलीला समिति एवम आदर्श शिक्षक बरहनी को शिक्षा क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके और सामाजिक कार्यों में रुचि लेने से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी के द्वारा काशी आईकान सम्मान से सम्मानित होने पर सभी युवा साथियों द्वारा बलराम पाठक जी का सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सिंह द्वारा की गई | पवन सिंह जनसेवक एवम राकेश सिंह अध्यक्ष सहकारी संघ अमड़ा के द्वारा स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान किया गया संचालन डाक्टर समर बहादुर सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में शिवकांत सिंह यशवंत पाठक सौरभ राजू गोलू अभिषेक राहुल शिवम सत्यम राजन पप्पू जायसवाल और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।