ग्रामीणों ने चंदौली सांसद व भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय, सैयदराजा विधायक सुशील कुमार सिंह , डीएम चन्दौली का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर न्यू पुलिया निर्माण की मांग की है |
![]() |
कमालपुर -धीना रोड अगहर नाला पर बनी पुलिया पार्ट 2जिसे राजकुमार बिन्द द्वारा इंगित किया जा रहा |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
संसदीय क्षेत्र चंदौली और सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में स्थित अगहर नाला जो अगहर बीर बहुरिया नदी से जानी जाती है | द्वय परगना महाइच -नरवन को विभाजित भी करती है | कमालपुर -धीना पक्की रोड खझरा गाँव के पास इस नाले पर बनी पुलिया जो ब्रिटिश कॉल की बनी हुई है | बरसात के दिनों में पानी निकासी हेतु अनुपयुक्त साबित हो रही है |इसे तोड़कर न्यू पुलिया की ग्रामीणों ने उठाई मांग |
ग्रामीणों का कहना है कि इस अगहर नाला में भोजापुर -फगुईयां के बरथरा ताल का पानी भी और कवईं -इक़बाल पुर के ताल का पानी भी कमालपुर होते हुवे इसी से निकासी होकर गंगा नदी में गिरता है बरसात के दिनों में पानी का दबाव इतना बढ़ जाता है कि पानी ओभर फ्लो होकर कमालपुर -धीना पक्की रोड के ऊपर से बहने लगता है जिससे आवागमन भी बाधित होता है |
इस नाले के आस पास केदर्जनों गाँव की धान की फ़सल बर्बाद हो जाती है कभी कभार गाँव के चारों तरफ पानी घिर जाने से लोग घरों में कैद हो जाते हैं |ऐसे ही ब्रिटिश काल में बनी कमालपुर बाजार की पुलिया जो सकरी होने से इक़बाल पुर कवईं गाँव का पानी निकासी नहीं कर पा ने से फसले डूब जाती थी जो तोड़कर चौड़ी पुलिया बना दी गयी जिससे पानी निकासी होने लगी
![]() |
कमालपुर -धीना पक्की रोड से सब्बद्ध अगहर नाला पर ब्रिटिश काल की बनी पुलिया |
परन्तु इस नाले पर बनी पुलिया जो खझरा गाँव के पास कमालपुर -धीना रोड से सब्बद्ध है ब्रिटिश काल की ही बनी हुई है जो रोड पर दो पार्ट में है उसका ख्याल आज तक किसी भी प्रदेश सरकार कांग्रेस, बीकेडी, बसपा, सपा, बीजेपी जो वर्तमान में केंद्र व प्रदेश में है किसी भी जन प्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया |
खझरा गाँव निवासी राज कुमार बिन्द ने धीना प्रतिनिधि को मोबाइल में कैच करने के समय नाले में खड़े होकर ब्रिटिश काल के समय की बनी पुलिया के तरफ इंगित करते हुए बतायी |
ग्रामीणों ने सांसद चंदौली भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार डा महेंद्र नाथ पाण्डेय और सैयद्रराजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील कुमार सिँह का साथ ही जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी आर फुंडे का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर इस ब्रिटिश काल की बनी पुलिया को तोड़कर नयी पुलिया निर्माण की मांग की है ताकि सुगमता पूर्वक पानी निकासी हो सके |