यूपी के मौसम में अचानक बदलाव से ठण्ड का असर दिख रहा है । सूबे के जिलों में सोमवार की सुबह से ही बादलों ने डेरा जमाया हुआ है।
लखनऊ। यूपी के मौसम में अचानक बदलाव से ठण्ड का असर दिख रहा है । सूबे के जिलों में सोमवार की सुबह से ही बादलों ने डेरा जमाया हुआ है। वहीं सुबह की शुरूआत कोहरे के साथ हुई है। राजधानी लखनऊ में सुबह धुंध का आलम रहा, बादलों के कारण राजधानी वासियों को भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए।
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि यूपी में आगे तेजी से ठंड बढ़ेगी, कहीं कहीं बारिश होने की भी संभावना है। सोमवार को यूपी के बुंदेलखंड के कुछ इलाकों झांसी, हमीरपुर में बारिश का रिकार्ड दर्ज किया गया। वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना अधिक है।
जानकारी देते हुए आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में मौसम बदल गया है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज, चित्रकूट के अलावा दक्षिण पूर्वी यूपी यानी विंध्य क्षेत्र के कुछ जिलों में बारिश होने की सम्भावना है।