Lucknow: गोल्फ क्लब के नये अध्यक्ष बने IPS सुभाष चंद्रा, मिले 500 से ज्यादा वोटों से निर्वाचित

Lucknow: गोल्फ क्लब के नये अध्यक्ष बने IPS सुभाष चंद्रा, मिले 500 से ज्यादा वोटों से निर्वाचित

राजधानी में लखनऊ गोल्फ क्लब के हाई प्रोफाइल चुनाव में IPS सुभाष चंद्रा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए |

Lucknow: गोल्फ क्लब के नये अध्यक्ष बने IPS सुभाष चंद्रा, मिले 500 से ज्यादा वोटों से निर्वाचित

मुख्य बातें :-

IPS सुभाष चंद्रा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित 
रजनीश सेठी को सेक्रेटरी 
आरएस नंदा को कैप्टन
संजीव अग्रवाल को ज्वाइंट सेक्रेटरी

लखनऊ। राजधानी में लखनऊ गोल्फ क्लब के हाई प्रोफाइल चुनाव में IPS सुभाष चंद्रा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। वहीं रजनीश सेठी को सेक्रेटरी और आरएस नंदा को कैप्टन तो वहीं संजीव अग्रवाल को ज्वाइंट सेक्रेटरी चुना गया ।

उल्लेखनीय हो कि गोल्फ क्लब के हाई प्रोफाइल चुनाव में IPS सुभाष चंद्रा को 766 वोट मिले थे , जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 262 वोट ही मिल सका । IPS सुभाष चंद्रा DG रैंक के अधिकारी और ब्यूरोक्रेसी में तैनात IAS अनिता सिंह ACS के हसबैंड हैं।

लखनऊ गोल्फ क्लब राजधानी का सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में गिनती है। जिसके मेम्बर IAS, IPS के साथ ही साथ कई बड़े बिजनेसमैन भी हैं। कल रविवार को हुए चुनाव में बड़ी मात्रा में सीनियर अधिकारियों ने अपना वोट डाला था। 

उल्लेखनीय हो कि  लखनऊ गोल्फ क्लब में नई कार्यकारिणी के गठन के लिए अक्ल रविवार को मतदान हुआ था। क्लब मैदान में आयोजित इस मतदान के दौरान कई आईएएस कई आईपीएस, राजनितिज्ञ और बड़े व्यापारी वर्ग ने वोट डेल थे । सुबह 10 बजे से शाम बाज पांच बजे तक हुई इस वोटिंग के दौरान 50 प्रतिशत यानी 1068 वोटरों ने मतदान किया, इसके बाद लोग रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। 

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |