CO सकलडीहा राजेश कुमार राय द्वारा गाँव खडेहरा स्थित अमर ज्योति पब्लिक स्कूल के दिव्यांग-दृष्टिबाधित बच्चों के बीच पहुंच उनको दीपावली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
चन्दौली | पुलिस कानून एवं शांति व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ ही लोगों के साथ उनके हर सुख-दुख में सदैव उपस्थित रहती है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार बुधवार को CO सकलडीहा राजेश कुमार राय द्वारा गाँव खडेहरा थाना सकलडीहा स्थित अमर ज्योति पब्लिक स्कूल के दिव्यांग-दृष्टिबाधित बच्चों के बीच पहुंच उनको दीपावली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा बच्चों में उपहार मिठाई, चाकलेट आदि वितरित किये गये।
बच्चों की प्रतिभाओं और सीखने-समझने की ललक को देखकर उनकी प्रशंसा करते हुए हौसला-अफजाई किया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक प्रस्तुति भी की गई।