सीएम ने गोरखपुर मंदिर परिसर में ' जनता दर्शन ' में लोगों की सुनीं समस्याएं

सीएम ने गोरखपुर मंदिर परिसर में ' जनता दर्शन ' में लोगों की सुनीं समस्याएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह मंगलवार को गोरखपुर मंदिर परिसर में ' जनता दर्शन ' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं |

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

कहा- संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित करते हुए कहा विलंब कतई न हो

गोरखपुर | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह मंगलवार को गोरखपुर मंदिर परिसर में ' जनता दर्शन ' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही  कि संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित करते हुए कहा विलंब कतई न हो, जनहित सर्वोपरि हो, इसका ध्यान रखें। 


इस मामले में बताया जाता है की अभी यहां मुख्यमंत्री के ' जनता दर्शन ' में बहुत अधिक शिकायती पत्र पहुंचते हैं| कई प्रार्थना पत्र तो फरियादियों को निस्तारण के अभाव में सीएम के सामने दोबारा रखना पड़ता है | इस वजह से प्रार्थना पत्रों की संख्या में कमी होती नहीं दिखती है |



 जानकार बताते हैं कि इसकी वजह पूर्वांचल का काफी पिछड़ा होना भी है , जहां सामान्य फरियादियों की समस्याओं की बराबर अनदेखी होती रही  है | अभी कितने प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पड़े हैं,  यह आकड़ा देर शाम को ही मालूम हो पायेगा | 


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |