UP Accident : मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत; सीएम ने जताया शोक

UP Accident : मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत; सीएम ने जताया शोक

दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार की ट्रक के नीचे घुस गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

  मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत 

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में आज मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा नेशनल हाईवे 58 पर हुआ है। खबर है कि दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार की ट्रक के नीचे घुस गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

 सीएम ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की

सीएम  योगी ने मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट कर शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश किया है | 


सियाज कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से घुसी थी 

घटना की सूचना पते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार से शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा दिया है। सभी मृतक दिल्ली-शाहदरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह हादसा मंगलवार को तड़के करीब 4.00 बजे थाना छपार क्षेत्र में शाहपुर कट के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे की सड़क पर हुई।

घटना के बारे में सीओ विनय गौतम ने बताया कि कार सवार सभी 6 युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सियाज कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से घुसी थी,  इसमें मरने वालों की शिनाख्त शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल और एक और दोस्त सवार के रूप में हुयी । ये सभी शहादरा, दिल्ली के रहने वाले हैं । थाना छपार पुलिस ने मृतकों के स्वजन को सूचित करते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |