आज शासन ने शिक्षा विभाग में लखनऊ सहित चार जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बदल दिया है।
![]() |
राम प्रवेश बने लखनऊके नए BSA |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट लखनऊ | आज शासन ने बेसिक शिभाग में लखनऊ सहित चार जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बदल दिया है। जहां लखनऊ का जिले का रामप्रवेश को नया बीएसएबनाया गया है। इसके पहले राम प्रवेश अभी तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट हरदोई में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात थे।
Also Read :-
वहीं दूसरी ओर राहुल पवार बीएसए गौतमबुद्ध नगर बनें है। जबकि उपासना रानी वर्मा को बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज के पद पर तैनाती दी गयी है है। इसी तरह से हरिकेश यादव को बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर बनाया गया है। वहीं रामपाल को वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में डायट ललित पुर में तैनात हुए हैं । जबकि लखनऊ बीएसए रहे अरुण कुमार को अभी वोटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है।