अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली

चंदौली | लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में मंगलवार को स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि श्री विराग पाण्डेय, प्राचार्य प्रो उदयन, प्रो संजय, संजय शर्मा, सचिन कुमार सिंह एडुलिडर ग्रुप ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।   

अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उपजिलाधिकारी विराग पाण्डेय ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा नये मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है।उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से छात्र छात्राएं निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने हेतु समाज को करेंगे जागरूक करेंगे। 

अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इस योजना के द्वारा निर्वाचन साक्षरता क्लब की स्थापना महाविद्यालय अपने स्तर पर कर लें। निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य निर्वाचन साक्षरता क्लब में शामिल विद्यार्थी को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष उम्र पूरा करने वालों को प्रेरित कर उनसे फार्म 6 भरवाने के साथ अपने गांव व शहर के लोगों को मतदाता बनने के लिये प्रेरित करना होगा। साथ ही मतदान के दिन अधिक से मतदान के लिए प्रोत्साहित करना होगा। 



उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्‍हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में निर्वाचन आयोग कार्य कर रही हैं।

अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो और उसमें उनका सक्रिय सहयोग करने के लिए वो संकल्पित हो।इस अवसर पर प्रो संजय पाण्डेय, संजय शर्मा, सचिन कुमार सिंह एडुलिडर ग्रुप ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रो अमित राय ने किया। इस अवसर पर  डा भावना, डा विवेक, डा ब्रजेश, डा  पंकज, डा हर्ष  , डा शशिकला , राहुल, सुनील, सुरेंद्र, विनीत आदि के साथ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |