Constitution Day : माननीय जनपद न्यायाधीश ने अपने सम्बोधन में संविधान की महत्ता के बारे में बताते हुए उसके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया |
![]() |
Constitution Day :"संविधान के पाठ पढ़े तथा आदर्श जीवन बनाएं " , जनपद न्यायाधीश ने कहा |
चंदौली। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में संविधान दिवस (Constitution Day )के अवसर पर सुनील कुमार, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के अध्यक्षता में 26 नवम्बर 2023 को प्रातः 11:00 बजे सदर तहसील सभागार में जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।
![]() | ||
माननीय जनपद न्यायाधीश ने अपने सम्बोधन में संविधान की महत्ता के बारे में बताते हुए उसके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया गया । इस आयोजन में सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
सचिव / अपर जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के द्वारा कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया