Chandauli: युवक की पीटकर हत्या करने वाले बाप-बेटा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना के बाद गांव में दिखा था तनाव का माहौल

Chandauli: युवक की पीटकर हत्या करने वाले बाप-बेटा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना के बाद गांव में दिखा था तनाव का माहौल

Chandauli : पिछले 18 नवंबर को मनराजपुर निवासी उदय यादव के पुत्र गोलू यादव पर मरूई गांव के गोपाल सिंह व उनके बेटे महेश सिंह ने चोरी का आरोप लगाते हुए घायल अवस्था में थाने लाए थे,  जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

Chandauli: युवक की पीटकर हत्या करने वाले बाप-बेटा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना के बाद गांव में दिखा था तनाव का माहौल
चंदौली: सैयदराजा थाने में गिरफ्तार आरोपितों के साथ पुलिस टीम

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली

सैयदराजा । मरूई गांव में चोरी करते पकड़े गए युवक की पिटाई से मौत के बाद पुलिस ने दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को ढूंढ रही थी, अब उनके घर से गिरफ्तार किया गया है | 

पिछले 18 नवंबर को मनराजपुर निवासी उदय यादव के पुत्र गोलू यादव पर मरूई गांव के गोपाल सिंह व उनके बेटे महेश सिंह ने चोरी का आरोप लगाते हुए घायल अवस्था में थाने लाए थे. फिर उनकी  जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

उस समय अलीनगर, धीना, चंदौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला  था। मौत के बाद गोलू के स्वजन ने गोपाल सिंह व महेश के खिलाफ पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से आरोपित फरार चल रहे थे।

 पुलिस ने आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से यह अपील करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति व परिस्थिति में कानून को अपने हाथों में न लिया जाये । किसी भी घटना की सूचना सबसे पहले स्थानीय पुलिस को दिया जाये और पुलिस का सहयोग लें।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

1. गोपाल सिंह पुत्र स्व. रामसुमेर सिंह निवासी ग्राम मरुई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2. महेश सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम मरुई थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। 

गिरफ्तारी का स्थानः-

स्थान - ग्राम मरुई अभियुक्तगणों का घर  

समयः- 18.30 बजे दिनांक- 25.11.2023

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-

1. प्र0नि0 सत्य नारायण मिश्र थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. उ.नि. विनोद कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
3. हे.का. रुपनारायन सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
4. हे.का. अश्वनी सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
5. का0 देवेन्द्र मौर्या थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |