रेलवे द्वारा कभी गाड़ी संख्या 03298अप पटना -पीडीडीयू जंक्शन मेमू स्पेशल का लोकेशन पहले कैंसिल बताया है , फिर कुछ देर बाद ही पुनः स्टेशन आकर पूछने पर पता चलता है गाड़ी तो आ रही है |
![]() |
फोटो -ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर धीना |
👉रेल महाप्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर से ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर के लापरवाही की जाँच कर दंडित करने की उठी मांग
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
धीना | पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन पर बुधवार को कार्यरत स्टेशन मास्टर के द्वारा ट्रेन के विषय में सही जानकारी नहीं दिये जाने से धीना से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी तो हुई साथ ही साथ रेलवे को राजस्व का भी नुकसान हो गया |जिससे क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है | यात्रियों ने रेल महाप्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर से ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर के लापरवाही की जाँच कर दंडित करने की मांग की है |
बताया जाता है कि धीना क्षेत्र की जनता बुधवार को धीना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 03649अप बक्सर -बनारस मेमू स्पेशल ट्रेन पकड़कर पी डी डी यू जंक्शन और बनारस की यात्रा करने हेतु पहुंचे तो पता चला कि उक्त ट्रेन 6 नवंबर तक रद्द कर दी गयी है |जिससे मायूस यात्रियों ने ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से पूछा कि क्या 03298अप जो पी डी डी यू जंक्शन तक ही जाती है उसके विषय में बतायें तो आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने बताया वह भी कैंसिल है क्योंकि अप लाइन में वरुण ट्रेन आ रही है , जिसमें डीआरयम धीना से पीडीडीयू जंक्शन जायेंगे और मगध डाउन से सवार होकर स्टेशनों का विंडो निरीक्षण करेंगे |
![]() |
स्टेशन में यात्री का रखा सामान |
इसी वजह से दोनों ट्रेने कैंसिल कर दी गयी है |उसी वक्त दिवाकर राय पत्रकार भी वहां पहुंचे , उन्होंने भी पूछा तो उक्त द्वारा वही बात जो यात्रियों को बताया गया था बताया | हद तब हो गयी ज़ब उक्त धीना स्टेशन पर बीमार मरीज जिसे वाराणसी जाना था घर वाले पूछे उसे भी वही जबाब वे लोग बोले सर सही बत्ता दीजिए मेरे साथ मरीज है| कोई साधन सवारी नहीं है घर से पैदल चारपाई पर लाये हैं | मुगलसराय तो उक्त दूसरी ट्रेन से चले जायेंगे वहां डाक्टर को दिखा देंगें लेकिन वही जबाब दोनों ट्रेन कैंसिल है, बारह बजे के पहले कोई ट्रेन नहीं है |
सैकड़ों से ज्यादा यात्री मायूस होकर घर लौट गये |पत्रकार ने भी अपना समान धीना स्टेशन परिसर में रखकर घर चलने को उक्त स्टेशन मास्टर से कहे तो उसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया |स मान वहीं छोड़कर करीब 9 बजे घर के लिये निकले कि बारह बजे वाली ट्रेन पकड़ने आऊंगा | स्टेशन अधीक्षक दिलदार नगर से सम्पर्क किया गया तो उसने जानकरी दी कि गाड़ी संख्या 03298अप कैंसिल नहीं है, पीडीडीयू जंक्शन तक जायेगी |
इस मामले में जब दोबारा आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से पूछा गया तो कि आपके झूठ बोले ट्रेन कैंसिल है, ट्रेन तो आ रही है कितना पब्लिक परेशान हुई | रेल के राजस्व की क्षति हुई तो वह दुर्व्यवहार पर उतर आए | पत्रकारअपना धीना से पीडीडीयू जंक्शन का टिकट संख्या 74253140 लेकर अपनी यात्रा पर निकल गया |
क्षेत्रीय जनता ने रेलवे महाप्रबंधक हाजीपुर, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर का ध्यान आकृष्ट कराकर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर के इस कृत्य की जाँच कर दण्डित करने की मांग की है ताकि यात्रियों को सही जानकारी मिल सके |