इंडिया टीम टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीती मगर वह 11वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया |
![]() |
Photo Social Media |
स्पोर्ट्स डेस्क, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट , अहमदाबाद
India vs Australia World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल में भारत को छह विकेट से हरा दिया है। उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को खिताबी मुकाबले को छठवीं बार खिताब अपने नाम कर विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टुटा है । उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई।
फाइनल में हार गया भारत
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन तक जाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिए। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की शानदार जिताऊ पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बन गया है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट चुका है । उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम हार कहानी पड़ी। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हरा दिया था।
कोहली और राहुल ने लगाया अर्धशतक
भारत के लिए इससे पहले केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाया । कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन ही दिए। कुलदीप यादव का10 रन का योगदान रहा । इन पांच खिलाड़ियों को छोड़ कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया । रवींद्र जडेजा नौ, मोहम्मद शमी छह, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल चार-चार रन बनाकर ही आउट हो गए । जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना सके । मोहम्मद सिराज नौ रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट ले लिए।
विश्व कप में पहली बार ऑल आउट हुई भारतीय टीम
इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी निभाई । रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़ दिए | रोहित, कोहली और राहुल अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार बड़े मौके पर ही फेल हो गए। भारत पहली बार इस विश्व कप में ऑलआउट हुआ है और मैच भी हारा |
🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |