Bigg Boss 17: अंकिता-विक्की की स्पेशल सुविधाओं का खुलासा , भड़के घरवाले, सलमान के शो में मच गया घमासान

Bigg Boss 17: अंकिता-विक्की की स्पेशल सुविधाओं का खुलासा , भड़के घरवाले, सलमान के शो में मच गया घमासान

बिग बॉस 17 हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच अक्सर ही किसी न किसी बात को लेकर वाद विवाद होते देखने को बराबर मिलता है। मगर अब तो शो में ही बिग बॉस की ही पोल खुलने वाली है। 

Bigg Boss 17: अंकिता-विक्की की स्पेशल सुविधाओं का खुलासा , भड़के घरवाले, सलमान के शो में मच गया घमासान
अंकिता-विक्की की स्पेशल सुविधाओं का खुलासा 

हाइलाइट्स 

👉बिग बॉस पर लग गया पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप
👉बिग बॉस 17 हाउस में मचा हुआ है घमासान
👉अंकिता-विक्की के स्पेशल ट्रीटमेंट का हो गया खुलासा

एंटरटेनमेंट न्यूज़ , नई दिल्ली। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' कई मायनों में बहुत कुछ अलग है। इस शो के हर सीजन में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जाता है। इस बार के सीजन में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच होने वाले तमाशे अक्सर शो का हाईलाइटिंग प्वाइंट बन रहे हैं। मगर इस बार उन्हें लेकर एक ऐसी बात का खुलासा हो गया है, जिस कारण बिग बॉस हाउस में  ही घमासान मचा हुआ है ।

'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो हुआ जारी

दरअसल , शो की शुरुआत में ही बिग बॉस में एलान कर दिया गया था कि उन पर अक्सर पक्षपात का आरोप लगता है, तो इस बार वह खुलकर पक्षपात देखने को मिलने वाला है । लेटेस्ट प्रोमो को देखकर लगता है कि बिग बॉस ने अपनी कही बात को सच भी कर दिया है।


घरवालों का फूट पड़ा इन कपल पर गुस्सा 




अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शो के दो मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक माने जाते  हैं। जारी किए गए प्रोमो में घरवालों को दोनों पर भड़कते देख सकते है। दरअसल, इस बात का खुलासा होता है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट में स्पेशल सुविधा देने की बात कही थी। जब घरवालों को इसका पता चलता है, तो वह भड़क जाते हैं। बिग बॉस बताते हैं कि उन्होंने विक्की और अंकिता को पहले ही चेताया था, लेकिन वह नहीं माने और अब फैसला घरवालों को लेना है।

अंकिता-विक्की को मिल गयी स्पेशल ट्रीटमेंट?

प्रोमो में देखा जा सकता है कि विक्की शीशे के सामने खड़े होकर अपने बाल कट करते हैं। युट्यूबर सनी आर्या उनके लुक में बदलाव नोटिस करते हुए पूछते हैं कि  उन्होंने बाल कटवाया है क्या। इसके बाद सनी, बिग बॉस से कहते हैं कि उन्हें भी बाल कटवाने हैं। सनी के बाद मनारा को जब इस बात का पता चलता है, तो वह भी हेयर कटिंग और हेयर कलरिंग की डिमांड रख देती है।


अंकिता-विक्की की खुल गई पोल

बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और कहते हैं कि अपने कॉन्ट्रैक्ट में कुछ मांगें रखी थीं, जिसके लिए कहा गया था कि अगर वह सही है या शो में किसी तरह की अड़चन पैदा नहीं करेगा, तो उसे कंसीडर किया जाएगा।

बिग बॉस ने कहा, ''मैंने आप सबसे खुलकर बात की और बताया कि मैं मोहल्ले में आपकी किस डिमांड को प्रोवाइड कर सकता हूं। इस शो में दो कंटेस्टेंट्स को उनकी मांगों को लेकर समझने की कोशिश की थी कि वो उनके खिलाफ जा सकती है, लेकिन उन्होंने यही कि हम संभाल लेंगे।''

बिग बॉस ने कहा कि विक्की और अंकिता की डिमांड से घर में हलचल मची हुयी है। इसलिए उनकी डिमांड का क्या करना है, इसका फैसला वह घरवालों पर छोड़ देते हैं। 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |