लखनऊ: ढाई महीने के लिए योगी सरकार ने Roadways bus passengers को दी बड़ी राहत, कब से लागू होगा फैसला ,जानें पूरी खबर |
![]() |
Minister of State for Transport Daya Shankar Singh |
मुख्य बातें :-
👉सरकारी बसों के किरायों में ढाई महीने के लिए की गयी कटौती
👉एसी बस 3 गुणा 2 सीटर बसों में प्रति किमी. 1.47 रुपये,
👉2 गुणा 2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किमी.,
👉वातानुकूलित शयनयान का 2.33 रुपये
👉वॉल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किमी
लखनऊ। ढाई महीने के लिए योगी सरकार ने रोडवेज यानि सरकारी बसों के किरायों में कटौली का फैसला किया है। इससे Roadways bus passengers में खुशी की लहर दौड़ गई है। रोडवेज बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए सरकार ने किराये को घटाने का फैसला किया है। लोड फैक्टर में संभावित गिरावट व एसी के कार्यशील न रहने की वजह से परिवहन निगम को किराया कम करने का निर्देश हुआ है।
इस मामले की जानकारी देते हुए Minister of State for Transport Daya Shankar Singh ने बताया कि वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाए जाने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इससे बस यात्रियों को काफी लाभ पहुंचेगा । उन्होंने बताया कि बसों के किराए में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक यह छूट प्रदान की जाएगी।
एसी बस 3 गुणा 2 सीटर बसों में प्रति किमी. 1.47 रुपये, 2 गुणा 2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किमी., वातानुकूलित शयनयान का 2.33 रुपये व वॉल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किमी.रखा गया है। जो भी दरें घोषित हुई हैं वो 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी। बसों के किराए में की गई कमी से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई गयी है|