भारत निर्वाचन आयोग Special short review program के अंतर्गत Voter awareness कार्यक्रम

भारत निर्वाचन आयोग Special short review program के अंतर्गत Voter awareness कार्यक्रम

स्वीप कार्यक्रम मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गति देने के लिए आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय मथेला चहनियां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

भारत निर्वाचन आयोग Special short review program के अंतर्गत Voter awareness कार्यक्रम

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  Voter awareness कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के साथ मतदाता बनने के लिए जिला निर्वाचन Officer-District Magistrate Nikhil T Funde के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गति देने के लिए आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय मथेला चहनियां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


जिसमें जिला बेसिक कार्यालय से डी सी अमिता श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी डा राजेश चतुर्वेदी, एडुलीडर ग्रुप के सचिन कुमार सिंह द्वारा झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत फार्म 6,7,8 एवं ऑनलाइन आवेदन के विषय में जानकारी दी साथ ही मतदाता बनने के लिए सरल भाषा में समझाया गया।


DM Chandauli 

चहनियां क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण के तहत वहां के बच्चों द्वारा एप के माध्यम से  वेबसाइट के माध्यम से स्कैनर से स्कैन करके किस तरह से आप अपना नामांकन पंजीकरण कर सकते हैं, इसके विषय में उनको सहजता पूर्वक समझाया गया। 

इस कार्यक्रम में वहां के प्रधानाध्यक अमरनाथ दुबे द्वारा बच्चों को मतदाता बनने की अर्हता एवं उत्तर प्रदेश के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में  निवास कर रहे हैं तो आप अपना वोटर लिस्ट में नाम कैसे अंकित करा सकते है इसके विषय में उनके द्वारा बताया गया। वहां के द्वारा फार्म 6 फॉर्म 7 फॉर्म 8 का उपयोग किस तरह किया जा सकता है उसके विषय में बताया गया साथ में मनीष यादव द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |