पत्नी ने लगायी फांसी, पति ने Train के सामने कूद कर मौत को गले लगाया, एक साथ निकली शवयात्रा

पत्नी ने लगायी फांसी, पति ने Train के सामने कूद कर मौत को गले लगाया, एक साथ निकली शवयात्रा

दुदौली गांव के युवक ने पत्नी द्वारा शुक्रवार को फांसी लगाकर Suicide करने की सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया | पति ने ट्रेन के सामने कूद कर मौत को गले लगा लिया | 

पत्नी ने लगायी फांसी, पति ने Train के सामने कूद कर मौत को गले लगाया, एक साथ निकली शवयात्रा
घटना के बाद कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल व पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी करते

👉दुदौली गांव के शिवम राजभर की 6 माह पूर्व जामडीह में रूक्मीना से हुई थी शादी

👉पत्नी ने मायका में लगायी फांसी सदमे में सुबह ट्रेन के सामने पति ने किया खुदकुशी

सकलडीहा,चंदौली | कोतवाली अंतर्गत दुदौली गांव के युवक ने पत्नी द्वारा शुक्रवार को फांसी लगाकर Suicide करने की सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया। आज शनिवार को सुबह सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर डाउन में आ रही एक्सप्रेसट्रेन के सामने खड़े होकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना की जानकारी होने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गयी।


दुदौली गांव के स्व.घूरेलाल उर्फ राकेश राजभर के एक पुत्र शिवम और दो पुत्री नेहा और निहारिका है। एकलौते पुत्र 25 वर्षीय शिवम की शादी जून माह में (6 माह पूर्व) सदर कोतवाली के जामडीह में रमेश राय के पुत्री रूक्मीना से हुई थी। शादी के बाद दंपत्ति एक साथ जीने और मरने का कसम लिया था। परिवार में खुशी का माहौल था। कुछ दिन पूर्व पत्नी रूक्मीना अपने मायका चली आयी थी। 


 घटना के बाद रोते बिलखते परिजन

सकलडीहा रेलवे स्टेशन के समीप डाउन में 3252 ट्रेन के सामने खड़ा होकर की खुदकुशी

किसी बात को लेकर पत्नी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी होने पर पति सदमे में था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह 6 बजकर 53 पर सकलडीहा रेलवे स्टेशन के समीप डाउन में आ रही 3252 ट्रेन के सामने खड़ा होकर खुदकुशी कर लिया। 

घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। इस बाबत कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा जा रहा है। पूर्व में पत्नी की शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।

पत्नी और पति की एक साथ निकली शवयात्रा

एक साथ जीने और मरने की कसम लेने वाले पति और पत्नी का गांव से एक साथ शव निकलने पर कोहराम मच गया। दोनों परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल है। मृतक शिवम की माता चंदा देवी बहन नेहा, निहारिका और मृतक रूक्मीना के पिता रमेश सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |