Subrata Roy Sahara: सुब्रत रॉय सहारा का पार्थिव शरीर पहुंचा लखनऊ, अंतिम दर्शन को लोग उमड़े पड़े

Subrata Roy Sahara: सुब्रत रॉय सहारा का पार्थिव शरीर पहुंचा लखनऊ, अंतिम दर्शन को लोग उमड़े पड़े

देश के दिग्गज उद्योगपति और ‘सहारा इंडिया परिवार’ के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा का कल मंगलवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया |
Subrata Roy Sahara: सुब्रत रॉय सहारा का पार्थिव शरीर पहुंचा लखनऊ, अंतिम दर्शन को लोग उमड़े पड़े

लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । देश के दिग्गज उद्योगपति और ‘सहारा इंडिया परिवार’ के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा का कल मंगलवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया |

आज बुधवार को उनका पार्थिव शरीर यूपी की राजधानी लखनऊ लाया गया, जहां सहारा शहर में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिये रखा गया है, पूरे दिन भारी संख्या में लोग उनको नमन करने पहुंचते है। उनका अंतिम संस्कार कल गुरुवार को गोमतीनगर स्थित बैकुंठ धाम में किया जायेगा।

Subrata Roy Sahara: सुब्रत रॉय सहारा का पार्थिव शरीर पहुंचा लखनऊ, अंतिम दर्शन को लोग उमड़े पड़े

उल्लेखनीय हो कि सहारा समूह के संस्थापक राॅय लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह रक्तचाप और हाइपरटेंशन के अलावा कई अन्य बीमारियों से ग्रसित रहे । 12 नवंबर को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हे मुबंई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया।

बिहार के अररिया जिले में जन्मे श्री रॉय ने सहारा समूह की शुरुआत 1978 में गोरखपुर से की थी

बता दें कि बिहार के अररिया जिले में 10 जून 1948 को जन्मे श्री रॉय ने सहारा समूह की शुरुआत 1978 में गोरखपुर से की थी। माइक्रो फाइनेंस के क्षेत्र में करीब चार दशकों तक उनकी धाक जमी रही। इस दौरान सहारा समूह का कारोबार देश-विदेश तक फैला। रियल एस्टेट, फाइनेंस, मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तक में सहारा समूह की चमक बनती गयी।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |