Etawah Train Accident: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, मची भगदड़, फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची

Etawah Train Accident: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, मची भगदड़, फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची

नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगने की सूचना मिली है।इस घटना में अभी तक आठ यात्रियों के झुलसने की खबर है |

Etawah Train Accident: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, मची भगदड़, फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची
 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, मची भगदड़, फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची 

लखनऊ | इटावा | यूपी के इटावा से बड़ी खबर है | आज बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई है । ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगने की सूचना मिलते हो हड़कंप मच गया है। ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी हुयी है।


घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गयी हैं । मिली जानकारी के मुताबिक, एस एक और एस दो कोच में यह आग लगी हुयी । आग लगने के बाद कोच में भगदड़ मच गई। घटना होते ही तत्काल इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन वे आग लगने का कारण को अभी तक स्पष्ट नहीं कर सके हैं । आग लगने वाली बोगी को ट्रेन से अलग क्र दिया  गया। अब हालात सामान्य हो चुकी है। यह घटना बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। इस घटना में अभी तक आठ यात्रियों के झुलसने की खबर है |


ट्रेन हादसे में घायल की प्राथमिक सूची 

1. दयानंद पुत्र हरदेव मंडल नंद निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा
2. रौनक राज 12 वर्ष पुत्र दयानंदमंडल निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा पुत्र
3.  मनोज चोपाल 37 पुत्र राम चोपाल निवासी बेनीपुर जिला दरभंगा
4- हरेंद्र यादव 26 पुत्र रामविलास ग्राम उसमामठ थाना पतोंर जिला दरभंगा
5-  टिल्लू मुखिया 18 पुत्र कारी मुखिया ग्राम गुसवा थाना अलीनगर जनपद दरभंगा
6-  कंचन देवी पत्नी दयानंद 40वर्ष
7- सुनीता देवी पत्नी मोहनलाल65वर्ष दयानंद की माँ हैं।
8- आकृति पुत्री दयानन्द


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |