Best Selling SUV- Tata Nexon: टाटा ने हाल ही में नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसे ग्राहक अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं |
इसके पहले सितंबर महीने में में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही थी, लेकिन, अक्टूबर में नेक्सन ने सरे खेल को ही पलट दिया और वह नंबर-1 बन गई, ऐसे में मारुति सुजुकी ब्रेजा जाकर दूसरे नंबर पर खिसक गई, इसकी कुल 16,050 यूनिट्स की बिक्री हुई है |
जहां नई टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन है, जो क्रमश: 120 पीएस/170 एनएम और 115पीएस/260 एनएम आउटपुट दे सकते हैं|
आप सोच रहे होने की आखिर यह कैसे हुआ तो यह जाने कि कटर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड MT, 6-स्पीड MT, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DCA का ऑप्शन है जबकि टर्बो-डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AMT की चॉइस मिलती है | इसका डीजल इंजन 24kmpl और पेट्रोल इजन 17.5kmpl का माइलेज दे सकता है| ये सब इसका अंतर् साफ दिख रहा है |
वहिन् एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रेंट वेटिलेटेड सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक में) और इसमें सबवूफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर्स दुए गए हैं |
जबकि इसमें 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी,टीपीएमएस ,हिल असिस्ट, ईएससी, जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं| साथ ही इसके अलावा, इसमें पहले मॉडल के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव भी हुए हैं |