जानेमाने कॉमेडियन व फिल्म एक्टर कपिल शर्मा डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना नया शो ला रहे हैं । कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए शो का पहला प्रोमो साझा भी किया है |
मुंबई। जानेमाने कॉमेडियन व फिल्म एक्टर कपिल शर्मा डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना नया शो ला रहे हैं । कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए शो का पहला प्रोमो साझा भी किया है ।
इसमें कपिल शर्मा कहते हैं कि सिर्फ घर बदला है परिवार नहीं। कपिल शर्मा के नए शो में भी उनके पुराने शो से जुड़े कलाकार कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरण सिंह भी होंगी । यह शो उनके पुराने शो द कपिल शर्मा शो से बिलकुल अलग होगा।
कपिल के नए शो को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया, कंटेंट की वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल ने कहा कि ,कपिल की कलात्मक विरासत और कॉमेडी ने उन्हें इतने वर्षों में घर-घर तक पहुंचा दिया है। हमें उनके साथ काम करने और उनके साथियों के साथ नेटफ्लिक्स पर एक बिल्कुल नया शो लाने पर बहुत गर्व महसूस करते हैं। कपिल अब अपने नए पते से दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन जल्द करेंगे।