प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनोद मिश्रा के नेतृत्व में बलुआ पुलिस टीम ने 01किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तरा किया |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनोद मिश्रा के नेतृत्व में बलुआ पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को हनुमान मंदिर अगस्तीपुर गांव के पास गांजा के साथ एक तस्कर चंदन पाण्डेय पुत्र राजनाथ पाण्डेय निवासी ग्राम चकिया बिहारी मिश्र (जयरामपुर)थाना बलुआ उम्र 28 वर्ष जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया | उसके पास से झोले में कुल 01किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना थाना बलुआ पर मु.अ.सं. 260/23 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मै बिहार के कैमूर (भभुआ) जिले से गांजा खरीदकर लाकर आस पास क्षेत्रों में अपने जीवन यापन के लिए बेचता हूँ ।