चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप से कुल 02 गोवंश बरामदग, दो पशु तस्कर गिरफ्तार

चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप से कुल 02 गोवंश बरामदग, दो पशु तस्कर गिरफ्तार

चंदौली पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान एक पिकअप में गोवंशों को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था |

चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप  से  कुल 02 राशि गोवंश बरामदग,  दो पशु तस्कर गिरफ्तार
चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप  से कुल 02 राशि गोवंश बरामदग,  दो पशु तस्कर गिरफ्तार

▶थाना कोतवाली चंदौली पुलिस टीम को ग्राम भगवानपुर नहर के पास से मिली सफलता

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

 प्रभारी निरीक्षक चंदौली  के नेतृत्व में चंदौली पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान गुरुवार को ग्राम भगवानपुर नहर के पास से एक पिकअप सं0-UP61L9243 में गोवंशों को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु चंदौली के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था |

 वाहन में 02 राशि गोवंश बरामद व 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय चन्दौली पर मु0अ0स0 334/2023 धारा 3/5A/8 गोवंध निवारण अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

अभियुक्तों ने पूछताछ मे बताया कि जनपद गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों से गोवंशो को खरीद कर वध हेतु गाड़ियों में लादकर चंदौली के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाते हैं ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 

1.अभिषेक यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी कोटिया धरम्मरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
2.सुदीष यादव पुत्र स्व0 सुदामा यादव निवासी बलवन्तपुर धरम्मरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।

बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम

1.श्री गगन राज सिह प्र0नि0 चन्दौली 
2.उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिह चौकी प्रभारी मण्डी ।
3.का0 शब्बीर अहमद ।
4.का0 सुनील राय ।




➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें