सकलडीहा: मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 02 गोवंश बरामद

सकलडीहा: मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 02 गोवंश बरामद

एक मैजिक माल वाहन UP61BT 1509 में गौतस्कर क्रूरतापूर्वक गोवंशो को लादकर आजमगढ़ से वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं ।सूचना पर सघन तिराहा कमालपुर रोड़ सकलडीहा से पकड़ा गया |

 
सकलडीहा:  मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 02 गोवंश बरामद

02 शातिर पशु तस्कर और 02 अदद चापड़ के साथ हुयी गिरफ्तार 
 पुलिस को कमालपुर रोड सकलडीहा से मिली सफलता

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

 शनिवार को अपराध की रोकथाम एंव गौ-तस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई की एक मैजिक माल वाहन UP61BT 1509 में गौतस्कर क्रूरतापूर्वक गोवंशो को लादकर आजमगढ़ से वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं । इस सूचना पर सघन तिराहा कमालपुर रोड़ सकलडीहा पर समय करीब 11.20 बजे घेराबन्दी कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि काफी दिनों से हम लोग आर्थिक एंव भौतिक लाभ के लिए गोवंशो की तस्करी में संलिप्त हैं । गिरफ्तार एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-184/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट  की कार्रवाई की गयी | 
सकलडीहा:  मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 02 गोवंश बरामद


नाम व पता अभियुक्तगणः-

1.बूल्लू उर्फ अरविन्द यादव पुत्र देवराज यादव निवासी ग्राम रसूलाबाद (ककरही) थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 40 वर्ष 
2.प्रिन्स उर्फ विपिन हरिजन पुत्र हरिलाल हरिजन निवासी ग्राम ककरही थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष 

 विवरण बरामदगीः-

1- 02 राशि गाय जिन्दा 
2- एक अदद मैजिक माल वाहन सं0-UP 61 BT 1509
3. दो अदद नाजायज चापड़

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-

1.SHO राजीव कुमार सिंह
2.का0 प्रश्विन कुमार दुबे 
3.का0 नितीश कुमार




➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |