सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक ट्रेलर से कुल 27 राशि जिन्दा गोवंश की बरामदगी सहित एक पशु तस्कर गिरफ्तार किया गया |
HighLights
▶ अपराधियों एवं तस्करों पर लगातार चल रहा चन्दौली पुलिस का चाबुक
▶ पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब एवं पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही।
▶ थाना सैदराजा पुलिस टीम को एनएच 02 नौबतपुर पुलिस पिकेट के पास से मिली सफलता।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
शनिवार को 27 राशि गोवंशो को क्रूरता पूर्वक ट्रक ट्रेलर मे लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर एनएच 02 हाईवे पुलिस बुथ के पास से एक ट्रक ट्रेलर संख्या यूपी 22 टी 5880 को चेक किया गया , जिसमें चालक सीट के बगल में बैठा व्यक्ति पुलिस की चेकिंग देख वाहन से कूदकर फरार हो गया था चालक सीट पर बैठे व्यक्ति /पशु तस्कर को पकड़ा गया।
पकड़े गये वाहन ट्रक ट्रेलर से कुल 27 राशि जिन्दा गोवंशी जिसमें 19 राशि साड/बैल व 08 राशि गाय बरामद करते हुए एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 239/2023 धारा 35/ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
कल्लू खाँ पुत्र अमहद खाँ निवासी कमौरा थाना शहजादनगर जिला रामपुर उ.प्र. उम्र करीब 33 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1. 27 राशि गोवंश (08 राशि गाय व 19 राशि बैल/ साड़)
2. एक अदद ट्रक ट्रेलर UP 22 T 5880
3. एक अदद मोबाइल सैमसंग की पैडगिरफ्तारी करने वाली
टीम
1. निरीक्षक सत्य नरायाण मिश्रा- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा
2. उ0नि0 संजय कुमार सिंह
3. उ0नि0 जमीलुद्दीन खाँ
4. हे0का0 विपलेश राय
5. हे0का0 चक्रवर्ती प्रताप सिंह
6. का0 देवेन्द्र मौर्या
7. का. अजय पटेल IS
AD--
➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |