अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर चन्दौली पुलिस का लगातार शिकंजा कसा जा रहा है | 03 लाख 75 हजार रूपये अनुमानित कीमत का अवैध गाँजा बरामद के साथ 03 शातिर तस्कर पकड़े गए |
मुख्य बातें :-
🔹 अवैध गांजा की तस्करी करने वाले बिहार प्रान्त के
🔹 थाना चकिया पुलिस व सर्विलांस / स्वॉट टीम को गरला तिराहे के पास से मिली बड़ी सफलता
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
चंदौली| पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) सुखराम भारती के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व मादक पदार्थ के रोकथाम के क्रम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने गुरुवार को गरला तिराहे से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना चकिया पर मु.अ.सं. 335/2023 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-1. रितेश कुमार पुत्र भगवान प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम भुण्डेटेकारी थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार2. अनुज कुमार गुप्ता पुत्र वीरमचन्द्र साह निवासी ग्राम दादर थाना मोहनिया जनपद कैमूर बिहार3. विवेक कुमार गुप्ता पुत्र वीरमचन्द्र साह निवासी ग्राम दादर थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 335/23 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरण
1. 25 कि0ग्रा0 अवैध गांजा
2. एक अदद आटो सीएनजी रजि0 नं0 BR45P6255
3. तीन अदद मोबाइल – VIVO , POCO , REALME
गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त टीम का विवरण
थाना चकिया पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया ।
2. उ0नि0 गिरीश चन्द्र राय ।
3. हे0का0 जलभरत यादव ।
4. का0 प्रदीप यादव ।
5. का0 अरूण कुमार गिरी ।
सर्विलांस/स्वाट टीम
1. प्र0नि0 हरिनरायण पटेल स्वाट टीम / सर्विलांस प्रभारी ।
2. हे0का0 राणा प्रताप सिंह स्वाट टीम ।
3. हे0का0 प्रीतम कुमार स्वाट टीम ।
4. हे0का0 विजेन्द्र सिंह स्वाट टीम ।
5. हे0का0 प्रेमप्रकाश यादव सर्विलांस टीम ।
6. का0 अजीत सिंह सर्विलांस टीम ।
7. का0 गणेश तिवारी सर्विलांस टीम ।
8. का0 संदीप कुमार सर्विलांस टीम ।
9. का0 मनोज कुमार सर्विलांस टीम ।