Chandauli : 04 शराब तस्करों के विरूद्ध लगा गैंगेस्टर

Chandauli : 04 शराब तस्करों के विरूद्ध लगा गैंगेस्टर

एसपी डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है | 

Chandauli : 04 शराब तस्करों के विरूद्ध लगा गैंगेस्टर

 संगठित/पेशेवर अपराधियों, गौ /मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही 

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली | 
    
एसपी डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है। उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। 

इस मामले में चलाये जा रहे अभियान में थाना सैयदराजा पर गठित टीम द्वारा संगठित अपराधियों एवं गोतस्करो के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा द्वारा थाना क्षेत्र में  शराब तस्करी करने वाले अपराधियों के लीडर व उसके साथियों के विरुद्ध  मु0अ0सं0 246/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। 

नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण 

गैंग लीडर - विकास कुमार पुत्र यमुना साव निवासी काला भगवानपुर थाना नौबतपुर पटना बिहार 

1.मु.अ.सं. 226/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419/465 भा.द.वि.
2.मु0अ0स0 246/23 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट

गैंग सदस्य:-

आदित्य कुमार उर्फ छोटू पुत्र रामजनम साह निवासी काला भगवानपुर थाना नौबतपुर पटना बिहार

1.मु.अ.सं. 226/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419/465 भा.द.वि.
2.मु0अ0स0 246/23 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट

गैंग सदस्य :--

मानिक चन्द्र उर्फ मणिक पुत्र जानार्दन प्रसाद निवासी बसौढा थाना बिहटा पटना बिहार

1.मु.अ.सं. 226/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419/465 भा.द.वि.
2.मु0अ0स0 246/23 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट

गैंगसदस्य :-  

सन्टु कुमार पुत्र मनोज कुमार गुप्ता निवासी भगतीपुर थाना बिहटा थाना पटना बिहार

1.मु.अ.सं. 226/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419/465 भा.द.वि.
2.मु0अ0स0 246/23 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट

कार्यवाही करने वाली टीम 

1. प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा थाना सैयदराजा
2. का0 गुंजन तिवारी 
3. हे0का0 विरेन्द्र कुमार |

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.